कौन बनेगा ‘हेरा फेरी 3’ का बाबूराव?:परेश रावल करेंगे वापसी या पंकज त्रिपाठी निभाएंगे आइकॉनिक किरदार; यूजर्स बोले- विकल्प अच्छा, लेकिन एक्टर की कमी खलेगी

by Carbonmedia
()

फिल्म हेरा फेरी 3 इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद कई तरह के विवाद सामने आए, और मामला अब कानूनी कार्रवाई तक पहुंचने की स्थिति में है।इसी दौरान खबरें आ रही हैं कि परेश रावल एक बार फिर फिल्म में वापसी कर सकते हैं। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार और परेश रावल ने फिल्म को लेकर चल रहा विवाद सुलझा लिया है। अब जल्द ही एक्टर फिर से फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा हाल ही में परेश रावल के जन्मदिन पर सुनील शेट्टी ने भी उन्हें बर्थडे विश किया था। उन्होंने कहा था कि उस आदमी के लिए जो बुद्धि और समझ का खजाना है, और एक बहुत ही अच्छे इंसान भी है। जन्मदिन की बधाई। फैंस के कमेंट्स इस पोस्ट के बाद फैंस ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया और रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो परेश को मनाएं और उन्हें ‘हेरा फेरी 3’ में वापस लाएं। मेकर्स ने बनाई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी- यूजर्स वहीं, कई यूजर्स का यह भी मानना है कि IPL 2025 के फाइनल मैच के दिन ‘हेरा फेरी 3’ का अनाउंसमेंट टीजर जारी किया जाएगा। इसी वजह से कुछ लोग परेश रावल के फिल्म में लौटने की खबरों को केवल एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी भी मान रहे हैं और सोचते हैं कि मेकर्स ने जानबूझकर इस विवाद को फिल्म का ध्यान आकर्षित करने के लिए जन्म दिया है। पंकज त्रिपाठी बनेंगे बाबूराव? इसी बीच पंकज त्रिपाठी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्हें बाबूराव के सिग्नेचर हेयरस्टाइल और मोटे चश्मे में देखा जा सकता है। सफेद धोती और बनियान पहने हुए पंकज का लुक गोल्ड चेन और ब्रेसलेट के साथ पूरा होता है, जो इस किरदार की खास पहचान हैं। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या पंकज त्रिपाठी, परेश रावल की जगह बाबूराव का किरदार निभा सकते हैं। यूजर्स भी इस पोस्ट में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार एक्टिंग और मजेदार अंदाज से इस किरदार को नया रूप दे सकते हैं। एक यूजर ने लिखा, “वो किसी की नकल नहीं करेंगे, बल्कि इस रोल को नए तरीके से निभाएंगे। ‘हेरा फेरी 3’ विवाद पर अक्षय कुमार ने दिया था रिएक्शन फिल्म हेरा फेरी 3 में काम करने से परेश रावल ने इनकार कर दिया है। हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो एक्टर ने जवाब में कहा, ‘पहले तो उनके बारे में कुछ भी गलत कहना बंद करिए। मैं पिछले 30-32 सालों से उनके साथ काम करता आ रहा हूं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह एक शानदार एक्टर हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। मुझे नहीं लगता कि यह वह जगह है जहां इस मुद्दे पर बात की जाए। यह एक गंभीर मामला है और जो कुछ भी होना है, वह कोर्ट में तय होगा। इसलिए मैं यहां इस पर कुछ भी कहने के पक्ष में नहीं हूं।’ पूरी खबर पढ़ें..

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment