Rinku Priya Wedding: उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर जिले में मछलीशहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी, क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ होगी. शादी की खबरें इसी साल के शुरुआत में आईं थीं. उस वक्त प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने कहा था कि आईपीएल संपन्न होने के बाद दोनों की सगाई होगी और फिर शादी.
अब रविवार, 1 जून को प्रिया और रिंकू की शादी और सगाई दोनों की तारीखों की जानकारी सामने आई है. जानकारी के अनुसार 8 मई को लखनऊ में दोनों की सगाई होगी और इसी साल 8 नवंबर को दोनों सात फेरे लेंगे.
आइए आपको बताते हैं कि प्रिया सरोज ने कैसे सियासत में एंट्री मारते ही अपने नाम खास रिकॉर्ड कर लिया था और अभी तक का उनका सियासी सफर कैसा है-
वर्ष 1998 में तूफानी सरोज और मुन्नी देवी के वाराणसी स्थित घर में जन्मीं प्रिया सरोज, वर्ष 2024 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जौनपुर स्थित मछलीशहर से सांसद चुनी गईं थीं. सांसद बनने के साथ ही उन्होंने अपने नाम जो रिकॉर्ड किया वो यह था कि वर्ष 2024 में वह उन सात संसद सदस्यों में से एक थीं, जिनकी उम्र 25 वर्ष थी. प्रिया ने मछलीशहर सीट से भारतीय जनता पार्टी के बीपी सरोज को 35 हजार 850 मतों से हराया था.
यूपी के पूर्व DGP प्रशांत कुमार का भावुक पोस्ट- ‘अब मेरे कंधे पर सितारे नहीं होंगे लेकिन..'
18वीं लोकसभा में निर्वाचन के बाद प्रिया सरोज, सितंबर 2024 से सामाजिक न्याय और अधिकारिता समिति की सदस्य भी हैं. सरोज, लोकसभा की उस प्रवर समिति की भी सदस्य रहीं हैं जिसका काम आयकर विधेयक 2025 की जांच करना था.
पिता की भी लंबी सियासी पारी
प्रिया सरोज न सिर्फ सांसद हैं, बल्कि वह पेशे से अधिवक्ता भी हैं. उन्होंने गौतबुद्धनगर स्थित एक विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट की पढ़ाई भी की है.
न सिर्फ प्रिया बल्कि उनके पिता तूफानी सरोज भी संसद सदस्य रहे हैं. तूफानी सरोज वर्ष 1999 और वर्ष 2004 में सैदपुर लोकसभा से सांसद थे. उन्होंने वर्ष 2009 में मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. हालांकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गए थे. फिलहाल तूफानी सरोज केराकत सुरक्षित विधानसभा से विधायक हैं.