इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड टीम ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर को चौथे टेस्ट से ड्रॉप किया गया है और उनकी जगह बाएं हाथ के ऑफ-स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन को अंतिम-11 में प्रवेश मिला है. बशीर की बात करें तो उन्हें उंगली में चोट के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा है. यहां जानिए लियाम डॉसन कौन हैं और वो किस तरह टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.
35 वर्षीय लियाम डॉसन पेशे से एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन बैटिंग से ज्यादा उन्हें दमदार स्पिन गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता है. वो काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर टीम के लिए खेलते हैं. डॉसन बैटिंग भी कर सकते हैं, इसलिए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की बैटिंग में गहराई होगी. डॉसन ने 2016-17 में इंग्लैंड टीम के भारत दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने पहले टेस्ट मैच में उन्होंने नाबाद 66 रनों की पारी के अलावा 2 विकेट भी लिए थे. उन्होंने मुरली विजय और रवींद्र जडेजा का विकेट लिया था.
उसी साल डॉसन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट मैच और खेले, जिनमें बल्ले से वो सिर्फ 18 रन बना पाए और गेंदबाजी में 5 विकेट ले पाए थे. डॉसन उसके बाद टेस्ट मैच नहीं खेले हैं, लेकिन टी20 टीम का नियमित हिस्सा बने रहे हैं. उन्होंने अब तक 14 टी20 मैचों में 11 विकेट लेने के साथ 57 रन बनाए हैं. वो अब तक 6 वनडे मैचों में भी इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
लियाम डॉसन के विशालकाय फर्स्ट-क्लास करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 212 मैचों में 10,731 रन बनाए हैं, जिनमें 18 शतक और 56 हाफ-सेंचुरी भी शामिल हैं. वहीं फर्स्ट-क्लास करियर में उन्होंने 371 विकेट भी चटकाए हैं. डॉसन लंबे समय से दुनियाभर में फ्रैंचाइजी टी20 क्रिकेट भी खेलते रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
IND VS ENG: लॉर्ड्स में भारत की हार से टूटा सचिन और गांगुली का दिल, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए
कौन हैं लियाम डॉसन, जिन्हें इंग्लैंड ने शोएब बशीर की जगह टीम में किया शामिल? जानें उनके बारे में सबकुछ
2