महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी को नया अध्यक्ष मिल गया है. पार्टी ने शशिकांत शिंदे को प्रदेशाध्यक्ष बनाया है. जयंत पाटील के इस्तीफा देने के बाद यह फैसला लिया गया है. उनके इस्तीफे के बाद कई नामों की अटकलें लगाई जा रहीं थी लेकिन अब शशिकांत शिंदे का नाम फाइनल हो गया है.
शशिकांत शिंदे पश्चिम महाराष्ट्र मे गद्दावर नेता माने जाते हैं और उनके अनुभव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें महाराष्ट्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है. शिंदे छोटी उम्र से ही सियासत में सक्रिय रहे हैं.
कौन हैं शशिकांत शिंदे?शशिकांत शिंदे महाराष्ट्र के सातारा जिले के जावली तालुका के हुमगांव गांव के रहने वाले हैं. वे वाणिज्य शाखा (कॉमर्स) के स्नातक हैं और माथाडी कामगारों (हैवी वर्कर्स) के प्रभावशाली नेता के रूप में जाने जाते हैं. उनका जन्म 19 अक्टूबर 1963 को हुआ था. उनके पिता जयवंतराव शिंदे और माता कौसल्या शिंदे के सुसंस्कारित व स्नेहमय वातावरण में उनका बचपन बीता.
शशिकांत शिंदे ने बहुत कम उम्र में ही सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय भाग लेना शुरू किया. 1999 में उन्होंने पहली बार जावली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और 12,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. वे महाराष्ट्र सरकार के कृष्णा घाटी पाटबंधारे महामंडळ (सिंचाई विकास निगम) के जलसंपदा मंत्री भी रहे हैं.
कोरेगांव से रह चुके विधायक2009 से 2014 तक वे कोरेगांव विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक रहे. इस चुनाव में उन्होंने शालिनी ताई पाटील को हराया था. शशिकांत शिंदे ने दो बार जावली से और दो बार कोरेगांव से विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कोरेगांव सीट पर शिवसेना के महेश शिंदे से हार का सामना करना पड़ा.
लड़ा था लोकसभा-विधानसभा चुनावइसके बाद शशिकांत शिंदे ने सातारा लोकसभा सीट से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. वे राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की ओर से बीजेपी महायुती के उम्मीदवार छत्रपती उदयनराजे भोसले के खिलाफ मैदान में थे, लेकिन उन्हें पराजय झेलनी पड़ी.
वर्तमान में विधान परिषद के सदस्यफिर से विधानसभा चुनाव में भी उन्हें कोरेगांव से महेश शिंदे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वर्तमान में, शशिकांत शिंदे महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के मुख्य प्रतिपक्ष नेता (मुख्य प्रतोद) के रूप में कार्य कर रहे हैं.
कौन हैं शशिकांत शिंदे, जिन्हें बनाया गया शरद पवार गुट का प्रदेशाध्यक्ष
2