हरियाणवी सिंगर और रैपर फाजिलपुरिया का कार पर हाल ही में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. जिसमें सिंगर की जान बाल-बाल बची है. अगर आप आप नहीं जानते तो बता दें कि ये हरियाणवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा है. एक्टर को असली पहचान बॉलीवुड के एक गाने से मिली थी. आज वो लग्जरी लाइफ में बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं.
क्या है फाजिलपुरिया का असल नाम?
बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि फाजिलपुरिया का असल नाम राहुल यादव है. जो हरियाणा के एक छोटे-से गांव फाजिलपुर झरसा के रहने वाले हैं. यही वजह है कि उन्होंने इंडस्ट्री में आने के लिए अपना नाम फाजिलपुरिया रखा. फाजिलपुरिया को बचपन से ही गाने का काफी शौक था. इसलिए उन्होंने फैमिली बिजनेस कभी ज्वाइन नहीं किया.
View this post on Instagram
A post shared by FAZILPURIA (@fazilpuria)
इस गाने से फाजिलपुरिया को मिली थी पहचान
फाजिलपुरिया ने स्कूल खत्म करते ही सिंगिंग में करियर बनाना शुरू कर दिया था. शाय़द ही आप जानते होंगे कि ‘कर गई चुल’ गाना फाजिलपुरा का ही थी. लेकिन ये गाना पॉपुलर तब हुआ जब इसे आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में फिल्माया गया. इसके बाद सिंगर का नाम इंडस्ट्री में जाना जाने लगा और उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए.
View this post on Instagram
A post shared by FAZILPURIA (@fazilpuria)
कितनी है फाजिलपुरिया की नेटवर्थ?
फाजिलपुरिया अपने सिंगिंग के दम पर आज करोड़ों के मालिक हैं. उनका आलीशान घर है और कई महंगी गाड़ियां भी हैं. सोशल मीडिया पर भी फाजिलपुरिया अपने स्टाइल से छाए रहते हैं. सिंगर आज सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में कॉन्सर्ट करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फाजिलपुरिया करीब 2 से 3 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.
फाजिलपुरिया ने इन गानों को दी अपनी आवाज
बात करें फाजिलपुरिया के गानों की तो इस लिस्ट में ‘कर गई चुल’, ‘पल्लो लटके’, ‘बालम का सिस्टम’, ‘टू मैनी गर्ल्स’, ‘बिल्ली बिल्ली’, ‘जिम्मी चू’ और ‘हरियाणा रोडवेज’ का नाम शामिल है. फाजिलपुरिया यूट्यूबर एल्विश यादव के खास दोस्त हैं. उनका नाम भी एल्विश के साथ स्नेक केस में आ चुका है.
ये भी पढ़ें –
बारिश में दिशा पटानी ने दिखाई मस्त अदाएं, रेड बिकिनी में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर