कौन हैं Nikhil Sosale की पत्नी मालविका, हर मैच में अनुष्का शर्मा के साथ आई नजर, कोहली भी करते हैं फॉलो

by Carbonmedia
()

Who is nikhil sosale’s wife malvika nayak: पुलिस ने बेंगलुरु भगदड़ मामले में निखिल सोसले को गिरफ्तार किया है, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड हैं. अब उनकी पत्नी मालविका (Malvika Nayak) भी वायरल हो रही हैं, जो IPL 2025 के दौरान चर्चा में आई थी. उन्हें लगभग हर मैच में अनुष्का शर्मा के साथ स्टैंड में बैठे देखा गया था, जिसके बाद लोग जानने को उत्सुक थे कि आखिर वो कौन हैं? विराट कोहली भी मालविका और निखिल को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.


निखिल सोसले कौन हैं?


निखिल सोसले की बात करें तो वह आरसीबी के बिज़नेस एंड कमर्शियल ऑपरेशन्स को लीड कर चुके हैं. 2023 तक आरसीबी के बिज़नेस पार्टनरशिप्स के हेड रहे हैं. सितम्बर 2023 से यानी पिछले 2 साल से वह मार्केटिंग और रेवेनुए के हेड हैं. बेंगलुरु भगदड़ में उनकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने उन्हें तब पकड़ा जब वह शहर से जा रहे थे. 


सोसले पर आरोप है कि पुलिस की अनुमति के बिना ही उन्होंने आरसीबी की विक्ट्री परेड की घोषणा कर दी, जबकि परमिशन नहीं मिलने के बाद भी उन्होंने वो पोस्ट नहीं हटाया. इससे फैंस गुमराह हुए और भारी भीड़ पहुंच गई.


कौन हैं निखिल सोसले की पत्नी मालविका


निखिल सोसले की पत्नी मालविका नायक हैं, जिन्हे IPL 2025 मैचों के दौरान अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया. वो हमेशा उनके साथ वाली सीट में ही बैठी, जिसकी वजह से वो भी काफी वायरल हुई. मालविका इनोज़ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस डेवलपमेंट और पार्टनरशिप डिपार्टमेंट की प्रमुख हैं.


अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से अच्छी दोस्ती


निखिल और मालविका की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से अच्छी दोस्ती है. इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हो कि 274 मिलियन फॉलोअर्स वाले विराट सिर्फ 279 अकाउंट को फॉलो करते हैं, इसमें निखिल और मालविका दोनों हैं. अनुष्का भी दोनों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं, अनुष्का के खुद इंस्टा पर 69 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.


बता दें कि 3 जून को आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद आरसीबी ने 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रोग्राम आयोजित कर दिया. इसमें मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद ये जश्न कई परिवारों के लिए मातम में बदल गया. अब इसको लेकर पुलिस कार्यवाई कर रही है, आरसीबी फ्रेंचाइजी समेत 3 पर एफआईआर हो चुकी है. कई गिरफ्तारियां भी हुई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment