कौन है रोशनी वालिया? Son Of Sardaar 2 में किया अजय देवगन के साथ काम, टीवी से है पुराना नाता

by Carbonmedia
()

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आते ही ‘सन ऑफ सरदार 2’ हर जगह छा गई है. फिल्म की खूब तारीफ हो रही है और रिव्यू भी अच्छे मिल रहे हैं. ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय और मृणाल के साथ कई कलाकार नजर आए हैं. इनमें से एक रोशनी वालिया भी हैं. रोशनी फिल्मों के लिए नया चेहरा हैं. बहुत ही कम लोग उनके बारे में जानते हैं. आइए आपको बताते हैं रोशनी वालिया कौन हैं.
‘सन ऑफ सरदार 2’ में रोशनी वालिया अहम किरदार निभाती नजर आ रही हैं. अगर आपको लग रहा है कि रोशनी की ये पहली फिल्म हैं तो आपको बता दें रोशनी सात साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा हैं.
टीवी में किया है कामरोशनी ने हाल ही में हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब वो बहुत छोटी थीं तो अपनी मां और बड़ी बहन के साथ मुंबई आ गई थीं. उनके पेरेंट्स का तलाक हो चुका है. रोशनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 7 साल की उम्र से कर दी थी. उन्होंने शुरुआत में कई एड किए थे. उसके बाद साल 2012 में उन्होंने टीवी शो मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की से डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने हॉरर शो खौफ बिगेन्स में काम किया था. रोशनी को भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से पहचान मिली थी. 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Roshni Walia (@roshniwaliaa)

फिल्मों में भी कर चुकी हैं कामरोशनी लगातार टीवी शोज में काम करती रहती हैं. उन्होंने ये वादा रहा समेत कई शोज में काम किया. टीवी के अलावा रोशनी ने कई फिल्मों में भी काम किया है. जिसमें मछली जल की रानी है और फिरंगी शामिल है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Roshni Walia (@roshniwaliaa)

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं रोशनीरोशनी सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. वो आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 3.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ में सारा का किरदार निभाकर छा गई हैं.
ये भी पढ़ें: मीका सिंह की बनी वोटी, फिर शादीशुदा एक्टर से जुड़ा नाम, धर्म के कारण टूटा आकांक्षा पुरी का Ex बॉयफ्रेंड संग रिश्ता

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment