7
RCB vs PBKS Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आज आईपीएल 2025 के खिताब के लिए पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से भिड़ेगी. इस मुकाबले को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर ‘ई साला कप नामदे’ (इसका मतलब है, इस साल कप हमारा है) खूब ट्रेंड कर रहा है. दरअसल कनाडा के रैपर ड्रेक आरसीबी के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने आरसीबी पर लाखों डॉलर का दांव लगाया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है.
ड्रेक ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनग्रैब शेयर किया. इसमें उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने स्टेक पर आरसीबी के आईपीएएल 2025 जीतने पर 750,000 अमेरिकन डॉलर यानी 64108974 रुपये का सट्टा लगाया है.