Kaushambi Road Accident: यूपी के कौशांबी में भीषण सड़क हादसे में कार सवार पति-पत्नी समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. सभी फतेहपुर जनपद के अलग-अलग जगहों के रहने वाले थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आल्टो कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में आ गई और सामने से आ रहे डंपर में घुस मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सीएम योगी ने सड़क हादसे मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है.
जानकारी के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा नेशनल हाईवे-2 में गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे एक आल्टो कार में सवार पति-पत्नी समेत पांच लोग प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा रहे थे. तभी कार का टायर अचानक फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर रॉन्ग साइड में पहुंच गई.
पुलिस ने शवों पीएम के लिए भेजाइसी दौरान सामने से आ रहे डंफर में कार अनियंत्रित होकर घुस गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए सभी को बाहर निकाला. जिसमे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने घायल महिला समेत दो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया. लेकिन उनकी भी मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतकों की पहचान आदित्य कुमार (30) पुत्र रामराज निवासी- सुदामापुर, सराय मंडा, थाना थरियांव, जनपद फतेहपुर, राज बहादुर (55) पुत्र स्व. वंश गोपाल, निवासी – सेमरहा, थाना थरियांव, जनपद फतेहपुर, रचना (35) पत्नी ननका लोधीनिवासी – अभिराज का पुरवा, थाना खागा, जनपद फतेहपुर, ननका (38) पुत्र अज्ञात निवासी – अभिराज का पुरवा, थाना खागा, जनपद- फतेहपुर और रमा शंकर (26) निवासी- हन्नव, थाना- असोथर, जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है.
पुलिस ने डंपर किया जब्तसिराथू सीओ सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव में नेशनल हाईवे पर प्रयागराज से फतेहपुर-कानपुर की तरफ एक आल्टो कार एकाएक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और वह दूसरे लेन में आ गई. सामने स डंपर गाड़ी जा रही थी.
उससे टकराने के कारण गाड़ी में सवार पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इनमे से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. दो लोगों का जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी भी मौत हो गई. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. डंपर को पकड़ लिया गया है, अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: महोबा में एसडीएम की गुंडई, महिलाओं को धमकी और युवक से मारपीट कर कहा- बुलडोजर चढ़ा दूंगा…
कौशांबी में डंपर से टकराई कार, पति-पत्नी समेत 5 की मौत, कार का टायर फटने के कारण हुआ हादसा
7