Dog Scratch Cause Rabies: कुत्तों से जुड़ी घटनाएं, जैसे काटना या पंजा मारना, कई बार लोगों को मानसिक रूप से डर और तनाव में डाल देती हैं. खासकर जब सवाल हो रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी का तो डर और भी बढ़ जाता है. अधिकतर लोग जानते हैं कि कुत्ते के काटने से रेबीज हो सकता है, लेकिन क्या कुत्ते के पंजा मारनेसे भी रेबीज हो सकता है? यह सवाल बहुत आम है, लेकिन जवाब उतना ही ज़रूरी और वैज्ञानिक है।
क्या कुत्ते के पंजा मारने से रेबीज हो सकता है?
डॉ. मुकेश कुमार के अनुसार, केवल पंजा मारने से तब तक रेबीज नहीं होता जब तक…
कुत्ते के नाखूनों पर लार न लगी हो
खरोंच से त्वचा में गहरा घाव न हुआ हो
पंजे में कोई संक्रमित खून या लार का संपर्क न हुआ हो
अगर कुत्ते ने पंजा मारते समय अपने नाखून चाटे हों या पंजा मारने से पहले काटा हो, तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है
ये भी पढ़े- महाराष्ट्र में कुष्ठ रोग के खात्मे की नई मुहिम, सरकार उठाएगी ठोस कदम
किन परिस्थितियों में खतरा बढ़ जाता है?
अगर खरोंच गहरी हो और खून निकल रहा हो
कुत्ता आवारा या बिना वैक्सीन वाला हो
कुत्ता आक्रामक व्यवहार वाला हो या रेबीज के लक्षण दिखा रहा हो
खरोंच के तुरंत बाद घाव को साफ न किया गया हो
कुत्ते ने पंजा मार दिया हो तो क्या करें
घाव को तुरंत बहते पानी और साबुन से 15 मिनट तक धोएं
एंटीसेप्टिक (जैसे बिटाडीन) लगाएं
अस्पताल जाकर डॉक्टर से सलाह लें
यदि जरूरत हो तो एंटी-रेबीज वैक्सीन (ARV) लगवाएं
बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है
पालतू कुत्तों को नियमित टीकाकरण करवाएं
बच्चों को सिखाएं कि जानवरों से सावधानीपूर्वक पेश आएं
किसी भी खरोंच, खासकर आवारा जानवरों से होने पर, मामूली समझकर नजरअंदाज न करें
केवल पंजा मारने से रेबीज होने की संभावना बहुत कम होती है, लेकिन पूरी तरह से नकारा भी नहीं जा सकता. यदि खरोंच गहरी हो या लार के संपर्क में आई हो, तो सावधानी बरतना जरूरी है. जैसा कि डॉ. मुकेश कुमार कहते हैं कि, “रेबीज होने पर समय रहते सावधानी रखी जाए तो ये पूरी तरह रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें: सेहत के लिए कितना खतरनाक है डिब्बा बंद खाना, क्यों है खतरे की घंटी?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.