क्या कुत्ते-बिल्ली से अलग होते हैं गाय-भैंस के डॉक्टर, इसकी पढ़ाई करने के बाद कितनी मिलती है सैलरी?

by Carbonmedia
()

जैसे इंसान बीमार पड़ते हैं तो डॉक्टर के पास जाते हैं, वैसे ही जानवर और पक्षी जब बीमार होते हैं तो उनकी देखभाल और इलाज के लिए खास डॉक्टरों की जरूरत होती है. इन्हें हम पशु चिकित्सक या वेटनरी डॉक्टर कहते हैं. अगर आपको जानवरों से लगाव है और आप उनकी सेवा करना चाहते हैं, तो वेटनरी डॉक्टर बनना आपके लिए एक बेहतरीन करियर हो सकता है. साथ ही इस क्षेत्र में अच्छे पैसे कमाने के भी मौके हैं.
पशु चिकित्सक बनने के लिए सबसे पहले आपको वेटनरी साइंस की पढ़ाई करनी होती है. पहले इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया प्री वेटनरी टेस्ट (AIPVT) हुआ करता था, लेकिन अब वेटनरी साइंस के कोर्स में दाखिले के लिए NEET यूजी परीक्षा के अंक देखे जाते हैं. पूरे भारत में जो वेटनरी कोर्स उपलब्ध हैं, उनमें से 15 प्रतिशत सीटें NEET परीक्षा के जरिए भरी जाती हैं.
वेटनरी साइंस में दाखिला लेने के लिए सबसे लोकप्रिय कोर्स बैचलर ऑफ एनिमल साइंस एंड हसबैंड्री है, जो करीब साढ़े पांच साल का होता है. इस कोर्स में एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल होती है, जिससे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव भी मिलता है. अधिक जानकारी के लिए आप वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aipvt.vci.nic.in/ पर जा सकते हैं.वेटनरी कोर्स की योग्यताइस कोर्स में प्रवेश के लिए जरूरी है कि आप 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ पास हों. आपकी कुल मार्क्स कम से कम 50 प्रतिशत होनी चाहिए.वेटनरी डॉक्टर बनने के लिए मुख्य कोर्स

बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री (5 साल)
मास्टर ऑफ वेटनरी साइंस (2 साल)
डिप्लोमा इन वेटनरी फार्मेसी (2 साल)

यह भी पढ़ें- UPSC में पास होकर भी फाइनल लिस्ट से बाहर हुए उम्मीदवारों को मिलेगा नया मौका, इस योजना से खुलेगा रास्ता
प्रमुख संस्थान

इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली (उत्तर प्रदेश)
नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल
कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस, बीकानेर
मद्रास वेटरनरी कॉलेज, चेन्नई
खालसा कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज, पंजाब
इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोलकाता
आणंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, आणंद (गुजरात)

यह भी पढ़ें- सैम मानेकशॉ, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा की कहानियां पढ़ेंगे स्टूडेंट्स, NCERT के सिलेबस में बड़ा बदलाव
पशु डॉक्टर की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में एक वेटनरी डॉक्टर औसतन हर महीने 50,000 से 60,000 रुपये की कमाई करता है. लेकिन यह कमाई आपके अनुभव, विशेषज्ञता और काम के क्षेत्र पर निर्भर करती है. यदि आप पालतू जानवरों जैसे कुत्ते, घोड़े या बिल्लियों के विशेषज्ञ डॉक्टर बनते हैं, तो आपकी आय सालाना 10 से 12 लाख रुपये तक भी पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें- नीट काउंसिलिंग के लिए MCC ने फिर बढ़ाई डेट, अब इन दिन जारी होगा राउंड-1 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment