क्या टीवी कमबैक के लिए स्मृति राजनीति से लेंगी ब्रेक?:फैंस बोले- हम चाहते हैं आप राजनीति में एक्टिव रहिए, स्मृति ने भी दिया जवाब

by Carbonmedia
()

स्मृति ईरानी ने अपने आईकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ रीबूट के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं। शो का पहला लुक कुछ दिन पहले जारी किया गया था। टीवी पर उनके कमबैक के बाद कई फैंस कयास लगा रहे थे कि अब वो राजनीति से ब्रेक लेंगी। लेकिन स्मृति ने इन कयासों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। दरअसल, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की शुरुआत को लेकर एक्स पर शो के फैंस स्मृति को लगातार मैसेज कर रहे हैं। हाल ही में एक्स पर एक फैन ने शो के लिए बधाई देते हुए लिखा- ‘प्रिय @smritiirani, टीवी पर वापसी के लिए शुभकामनाएं। उम्मीद है कि यह राजनीति से बस एक छोटा सा ब्रेक होगा।’ जवाब में स्मृति ने कहा, ‘कोई ब्रेक नहीं। 25 साल तक मीडिया और राजनीति दोनों में काम किया है, सिर्फ एक दशक का ब्रेक कैबिनेट मंत्री के तौर पर मेरी जिम्मेदारी के कारण लिया। मैंने अपनी संगठन जिम्मेदारियों से कभी समझौता नहीं किया, न कभी करूंगी।’ वहीं, एक अन्य फैंस ने ट्वीट किया, ‘मीडिया में वापस लौटने के आपके फैसले का पूरा सम्मान करता हूं। मैं और मेरी तरह आपके हजारों फैंस भी राजनीति में आपकी सक्रिय उपस्थिति की कामना करेंगे। खासकर तब जब बंगाल और उत्तर प्रदेश के चुनाव नजदीक हैं। वैसे मेरी मां यह खबर सुनकर बहुत खुश हुईं।’ स्मृति ने फैंस को रिप्लाई देते हुए लिखा- ‘आपकी मां को मेरा प्रणाम… आगामी चुनाव में संगठन द्वारा मेरे सक्रिय राजनीतिक योगदान के बारे में आश्वस्त रहें।’ बता दें कि बता दें कि साल 2000 में बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना एकता कपूर का यह शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। यह शो आठ साल तक चला और ज्यादातर समय टीआरपी चार्ट पर छाए रहा। हाल ही में, इस शो ने 25 साल पूरे किए। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ रीबूट के जरिए स्मृति 15 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। यह सीरियल 29 जुलाई से रात 10.30 बजे स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। वहीं, उनके राजनीतिक करियर के बारे में बात करें तो स्मृति भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं। साल 2011 से 2024 तक भारतीय संसद की सदस्य रही हैं। उन्होंने 2011 से 2019 तक गुजरात से राज्यसभा में और साल 2019 से 2024 तक उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य रही हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment