क्या नेपोटिज्म की वजह से नहीं मिल रहीं सिद्धार्थ निगम को बड़ी फिल्में? मां का छलका दर्द

by Carbonmedia
()

Siddharth Nigam Mother On Nepotism: एक्टर सिद्धार्थ निगम ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. चक्रवर्ती सम्राट अशोक बनकर सिद्धार्थ ने लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी थी. उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया है. सिद्धार्थ को भी एक फिल्म में स्टारकिड ने रिप्लेस किया था. जिसका उन्हें हमेशा से अफसोस रहा है. अब उनकी मां का दर्द छलका है.


सिद्धार्थ और उनकी मां ने इंटेंट बॉलीवुड को दिए पॉडकास्ट में एक्टर के करियर के बारे में कई बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म आजाद पहले उन्हें ऑफर हुई थी लेकिन बाद में उन्हें अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने रिप्लेस कर दिया.


हमारा कोई गॉड फादर नहीं है


सिद्धार्थ की मां ने कहा- ऐसा लगता है इसने इतने काम बड़े किए हैं. अशोका जैसी सीरीज दी है. देखा ही होगा सबने. बट आज भी वो वेट करता है कि कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिले. क्योंकि हमारे पास कोई गॉड फादर नहीं है. जो भी है पूरा अपनी मेहनत से ही आज भी ऑडिशन देता है, फेल होता है, फिर ऑडिशन देता है. हम लोग घर पर चार-चार पांच साल तक इसने वेट भी किया है कि अच्छी चीज मिले. मेरे ख्याल से कोई अच्छा गॉड फादर होता या हमारी इंडस्ट्री से अच्छे लिंक होते या कुछ ऐसा होता तो शायद इसको और अच्छे बेहतर काम मिल सकते थे. मेरे हिसाब से.


उन्होंने आगे कहा- बाकी तो इंडस्ट्री में मैं इतना ज्यादा नहीं जानती हूं क्योंकि मेरे पास जब ऑफर होता है मैं इसको बताती हूं ये कर लेते हैं. उसके अलावा मेरा कोई लिंक तो है नहीं.


सिद्धार्थ की हाल ही में वेब सीरीज है जुनून, ड्रीम.डेयर, डॉमिनेट रिलीज हुई है. इस सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें सिद्धार्थ के साथ नील नितिन मुकेश, जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: किशोर कुमार ने क्यों बंद कर दिया था अमिताभ बच्चन के लिए गाना गाना, हैरान कर देगी वजह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment