क्या पेरेंट्स बनने वाले हैं अंकिता-विक्की? कपल ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चु्प्पी, बोले- ‘पूरी फैमिली लगी हुई….’

by Carbonmedia
()

Ankita-Vicky On Pregnancy Rumours: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी लाफ्टर शेफ के दोनों सीजन में नजर आई हैं. इन सबके बीच पिछले काफी समय से अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी के रूमर्स भी फैले हुए हैं. वहीं ‘लाफ्टर शेफ़्स 2’ के सेट पर जब कृष्णा अभिषेक अंकिता को दौड़ा रहे थे तब एक्ट्रेस ने भी बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं. तब से ही, फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये जोड़ी जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाली है. वहीं अंकिता और विक्की ने अब फाइनली प्रेग्नेंसी रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है.
 अंकिता-विक्की ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पीअंकिता और विक्की ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में प्रेग्नेंसी रूमर्स पर बात की है. अपने व्लॉग में अंकिता कहती हैं, “खबरें तो काफी समय से चल रही हैं, प्रेग्नेंसी कब होगी, यह सवाल होना चाहिए. पूरा परिवार लगा हुआ है. नेगोशिएशन चल रहा है. बातचीत चल रही है. मैं सवालों से थक गई हूं.” इसके बाद अंकिता कहती हैं मुझे माफ करना, मैं आंसर दे दूंगी दोस्तों जब मैं प्रेग्नेंट होऊंगी.
विक्की को डेट पर ले गई थीं अंकिता लोखंडेइससे पहले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और एक्टर करण कुंद्रा ने शूटिंग के दौरान अंकिता को उनकी “प्रेग्नेंसी” को लेकर चिढ़ाया था, जिससे गॉसिप को और हवा मिली. हालांकि, ये व्लॉग इस बात को कंफर्म करता है कि परिवार में इस विषय पर चर्चा हो रही है, लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. व्लॉग में इस जोड़ी ने अपने शुरुआती दिनों की मीठी यादें भी शेयर की. अंकिता ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने रिश्ते में पहला कदम उठाया. अपने कजिन के रिक्वेस्ट पर उन्होंने विक्की को एक मैसेज भेजा था और फिर वे उन्हें अपनी पहली डेट पर ले गई थी. उसी दिन दोनों के बीच एक गहरे और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड की शुरुआत हुई थी.
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

विक्की ने कहा अंकिता रिश्ते नहीं टूटने देतींइस दौरान विक्की ने भी अपनी पत्नी की खूब तारीफ की. विक्की ने कहा, “अंकिता के बारे में मुझे जो सबसे ज़्यादा पसंद है वो ये है कि वो किसी भी रिश्ते को टूटने नहीं देती. चाहे कितना भी मुश्किल समय क्यों न हो, अंकिता टूटने नहीं देगी. वो जोड़ के रखेगी.”
अंकिता ने विक्की को बताया अपना सपोर्ट सिस्टमअंकिता ने विक्की को अपना ‘सपोर्ट सिस्टम’ कहा. एक्ट्रेस ने कहा, “वह हमेशा इस बात पर ध्यान देते हैं कि मैं अपने सपनों को न खोऊं… कभी-कभी मैं खुद को कमज़ोर महसूस करती हूं, लेकिन वह मुझे आगे बढ़ाते हैं. वह मेरी बहुत तारीफ नहीं करते, लेकिन हमेशा मुझे इंस्पायर करते हैं. उन्हें मुझ पर विश्वास है.”
ये भी पढ़ें:-Metro In Dino Box Office Collection Day 3: ‘मेट्रो इन दिनो’ ने संडे को मचाया धमाल, तोड़ा ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का रिकॉर्ड, कमा डाले इतने करोड़

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment