एक्टर मुकेश खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक्टर हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. कई बार वो विवादों में घिर जाते हैं. लोग उनके बिहेवियर को लेकर भी सवाल करते हैं. अब मुकेश खन्ना ने खुद इन सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि वो कैसे हैं. मुकेश ने ये तक कहा कि वो अपने इज्जत के लिए खड़े रहते हैं.
मुकेश खन्ना में है अकड़?
इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में जब मुकेश खन्ना से पूछा गया कि क्या वो अकड़ू हैं तो इस पर उन्होंने कहा, ‘अहंकार और आत्मविश्वास और अपने आप की इज्जत रखने में फर्क होता है. मैं इंडस्ट्री के लोगों को बोलता हूं जो काम के लिए दंडवत करके लेट जाते हैं अगर आपको इंडस्ट्री में इंज्जत करानी है तो खुद की इज्जत करिए. मैं अपनी इज्जत कर रहा हूं. मुझ में अंहकार नहीं है. मैं विलेन के रोल मना करता हूं. कौन करता है ऐसा. मैं करोड़ों रुपये का नुकसान करता हूं. मैं करता हूं.’
‘इसमें आपको सिर्फ अंहकार दिख रहा है. आपको ये नहीं दिख रहा कि किस दाम में ये इंसान जी रहा है. तो अहंकारी बोले या कुछ भी बोले, मुझे लोग बोलते हैं कि आप तो सेल्फ ऑब्सेस्ड हैं तो मैं उसको भी बोलता हूं कि तू भ सेल्फ ऑब्सेस्ड बन जा. पहचानो खुद को. जब तक आप अंदर नहीं झांकोगे तब तक आप योगी पुरुष नहीं बन सकते. मैं मानता हूं कि बनना चाहिए.’
इन प्रोजेक्ट्स में दिखे मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने शक्तिमान से घर-घर में पहचान बनाई. इस शो के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है. उन्होंने महाभारत, जवाब, आर्यमन, सौगंध, राजा, तहलका, गुड्डू, दर्द ए दिल, सौदागर जैसे प्रोजेक्ट्स भी किए हैं.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के पड़ोसी बने आमिर खान, रेंट पर लिये 4 अपार्टमेंट, जानें- कितना है एक महीने का किराया
क्या मुकेश खन्ना अकड़ू हैं? शक्तिमान फेम एक्टर बोले- मैं करोड़ों का नुकसान करता हूं
1