‘क्या यही अमृतकाल है..?’, बरेली के टीचर पर FIR को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर कविता सुनाने वाले शिक्षक रजनीश गंगवार पर एफआईआर लिखे जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. सपा अध्यक्ष ने यूपी में स्कूल बंद किए जाने और शिक्षक पर शिकायत दर्ज करने को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी का अमृतकाल बताया. 
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में 5000 स्कूलों को बंद करने जा रही है. इस फैसले का समाजवादी पार्टी लगातार विरोध कर रही है. जिसके बाद अब शिक्षक पर कांवड़ को लेकर गाई कविता की वजह से एफआईआर दर्ज हुई है. अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने लिखा-  ‘शिक्षक पर FIR और शिक्षालय बंद हो रहे हैं…  भाजपा के लिए क्या यही अमृतकाल है?’ 

शिक्षक पर FIR और शिक्षालय बंद हो रहे हैं… भाजपा के लिए क्या यही अमृतकाल है? pic.twitter.com/NfHmHiRwtK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 16, 2025

जानें क्या है पूरा मामलादरअसल बरेली में बीते दिनों बहेड़ी के इंटर कॉलेज के शिक्षक रजनीश गंगवार का एक वीडियो सोशल वायरल हुआ था, जिसमें वो स्कूल की मॉर्निंग असेंबली में कांवड़ यात्रा को लेकर बच्चों को एक कविता सुनाते दिख रहे हैं. वो गा रहे हैं कि ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना…’ उनकी इस कविता का कुछ लोगों ने विरोध जताया और इसे धर्म विरोधी बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. 
लोगों का कहना है कि इस कविता से हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है. इससे माहौल ख़राब हो सकता है. हिन्दू संगठनों का कहना है कि एक तरह सरकार कांवड़ियों के लिए व्यवस्था कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ़ स्कूल टीचर ऐसी कविता के जरिए माहौल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए शिक्षक रजनीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 
इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज ने शिक्षक पर दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस गीत में किसी भी धर्म, संप्रदाय या समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की गई है. 
छांगुर के मददगार 4 अफसर, ADM, दो CO, एक इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध, एक इशारे पर रहते थे तैयार  

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment