राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (NCP-SP) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख पद से जयंत पाटील के इस्तीफा देने की अफवाहों के बीच राज्य के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन ने बड़ा दावा कर दिया है. रविवार (13 जुलाई) को उन्होंने कहा कि जयंत पाटील अपनी पार्टी में स्पष्ट रूप से नाखुश हैं और वह उनसे नियमित रूप से संपर्क में हैं.
गिरीश महाजन ने यह भी कहा कि पाटील ने एनसीपी(एसपी) से संभावित इस्तीफे को लेकर उनसे कभी चर्चा नहीं की. गिरीश महाजन ने कहा, ‘‘देखते हैं कि क्या कुछ होता है.’’
इस्तीफे पर कोई चर्चा नहीं हुईमंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि उन्होंने और जयंत पाटील ने एनसीपी(एसपी) से उनके (जयंत पाटील के) संभावित इस्तीफे पर कभी चर्चा नहीं की. गिरीश महाजन ने कहा कि पाटील ने उनसे अपने इस्तीफे के बारे में कभी बात नहीं की.
जामनेर विधायक ने कहा, ‘‘जयंत पाटील एक वरिष्ठ नेता हैं. अगर उन्हें कुछ कहना है, तो वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करेंगे.’’
‘शरद पवार गुट से नाखुश हैं जयंत पाटील’उन्होंने आगे कहा, ‘‘ऐसी खबरें हैं कि जयंत पाटील ने राकांपा (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. मुझे नहीं लगता कि वह पार्टी में बहुत खुश हैं. देखते हैं क्या बदलाव होते हैं. वह नियमित रूप से मुझसे संपर्क में हैं, लेकिन हमने इस मुद्दे पर कभी बात नहीं की.’’
क्या शरद पवार को लगेगा बड़ा झटका? सीनियर BJP नेता बोले- ‘जयंत पाटील मेरे संपर्क में…’
2