क्या शशि थरूर BJP ज्वाइन कर रहे? इंटरव्यू में निशिकांत दुबे ने कर दिया बड़ा खुलासा

by Carbonmedia
()

Nishikant Dubey on Shashi Tharoor: इन दिनों कांग्रेस नेता शशि थरूर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलें राजनीतिक गलियारों में जोर पकड़ रही हैं. सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट्स तक इस पर बहस हो रही है. इसी बीच भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में इस विषय पर खुलकर अपनी राय रखी. 
जब उनसे पूछा गया कि क्या शशि थरूर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं, तो उन्होंने साफ कहा, “यह तो मैं नहीं बता सकता. मेरी न तो थरूर साहब से व्यक्तिगत बातचीत होती है, और न ही पार्टी में इस विषय पर कोई चर्चा हुई है.”
आईटी कमेटी में थरूर के कार्यकाल का किया जिक्र
निशिकांत दुबे ने बताया कि जब शशि थरूर संसद की आईटी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन थे, तब उनके और थरूर के बीच गंभीर मतभेद थे. उन्होंने कहा, “मेरी उनसे इतनी लड़ाई हो गई थी कि मैंने एक साल तक कमेटी की बैठक में जाना ही बंद कर दिया था.”
दुबे के अनुसार, थरूर कमेटी को सोशल मीडिया और राजनीतिक एजेंडे के जरिए चलाते थे, जबकि उनका मानना था कि कमेटी का काम लॉन्ग टर्म समाधान देना होता है, न कि मीडिया में खुद को हाईलाइट करना. पेगासस जासूसी विवाद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने खुद कहा कि भारत सरकार पर लगाए गए आरोप गलत थे, तब भी थरूर ने इस मुद्दे को कमेटी में जबरदस्ती उठाया और इसे राजनीतिक रूप दिया.
थरूर के साथ किसी भी मंच पर नहीं हुई निजी बातचीतजब दुबे से पूछा गया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शशि थरूर और खुद उनकी एक साथ मौजूदगी वाली तस्वीर माय गवर्नमेंट इंडिया के पेज पर देखी गई थी, तो क्या इस दौरान कोई बातचीत हुई? इस पर दुबे ने साफ कहा, “नहीं, मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई. वह किसी अन्य डेलीगेशन के हिस्से के रूप में वहां थे. मैं अलग कार्यक्रम में था. यूएस वाले डेलीगेशन में वह शामिल थे, लेकिन मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत बातचीत नहीं हुई.”
थरूर को लेकर बीजेपी में जाने की अटकलों पर चुप्पी शशि थरूर के बीजेपी में शामिल होने को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन निशिकांत दुबे ने इस पर किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं सुना है, और खुद भी इस विषय पर किसी से बातचीत नहीं की है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment