क्या शादी कर रहे हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ‘कार्तिक’? मोहसिन खान ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच

by Carbonmedia
()

Mohsin Khan On Wedding Rumours: मोहसिन खान टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में कार्तिक की भूमिका से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. वहीं एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल मोहसिन के शादी के रूमर्स फैले हुए हैं. अब एक्टर ने खुद इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
मोहसिन खान ने वेडिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पीमोहसिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की अटकलों का सीधा जवाब दिया है. दरअसल हाल ही में आई खबरों में बताया गया था कि अभिनेता एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बाहर की किसी लड़की से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. यह खबर तेजी से फैल गई जिससे फैंस भी एक्टर की होने वाली दुल्हनिया के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हो गए. वहीं मोहसिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मैसेज के साथ शादी की अफवाहों को तुरंत खारिज कर दिया है.
मोहसिन ने अपनी पोस्ट मे लिखा है, “”फर्जी खबर भाई.” उन्होंने कुछ मीडिया आउटलेट्स से अपील भी की वे ‘झूठी’ कहानियों को पब्लिश करने से पहले वेरिफाई करें.

मोहसिन खान के शिवांगी जोशी को डेट करने के थे रूमर्सहालांकि अभिनेता का हाल के दिनों में आधिकारिक तौर पर किसी से नाम नहीं जुड़ा है, लेकिन पहले उनके YRKKH की को-एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को डेट करने के रूमर्स थे. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त थी, जिसके कारण अक्सर ऑफस्क्रीन भी इनके रिश्ते में होने की अटकलें लगाई जाती थीं.
मोहसिन ने कहा था परिवार रिश्ते की तलाश कर रहा हैबॉम्बे टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में मोहसिन ने कंफर्म किया था कि वह सिंगल हैं, लेकिन उन्होंने हिंट दिया कि वेडिंग बेल्स बहुत दूर नहीं हैं. उन्होंने कहा था, “मैं सिंगल हूँ और जल्द ही शादी करूंगा.” उन्होंने आगे कहा, “मेरा परिवार रिश्ते की तलाश कर रहा है. मुझे अरेंज मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है. अगले साल तक मैं शादी कर लूंगा. मुझे भी लगता है कि मेरी उम्र हो गई है.”उन्होंने पिता बनने की इच्छा भी जताई और कहा, “मैं अपने बच्चे चाहता हूं. मेरा विश्वास करो, मैं एक हैंड्स-ऑन पिता बनूंगा.”
मोहसिन खान वर्क फ्रंटये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर निकलने के बाद से ही मोहसिन खान  डेली सोप से दूर हैं. उन्हें कुछ म्यूज़िक वीडियो में देखा गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक किसी बड़े एक्टिंग प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है. वहीं अपनी लेटेस्ट पोस्ट के साथ, मोहसिन ने ये क्लियर कर दिया है कि फैंस को उनकी ऑफिशियल शादी की घोषणा के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा. 
ये भी पढ़ें:-करिश्मा कपूर, प्रिया सचदेवा या नंदिता महतानी, संजय कपूर की तीन बीवियों में कौन हैं सबसे ज्यादा रईस?
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment