क्या संजू सैमसन को मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका:एशिया कप में आज भारत का पहला मैच UAE से, 3 स्पिनर्स खेल सकते हैं

by Carbonmedia
()

एक महीना पांच दिन के ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज एक्शन में होगी। भारत ने 4 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। इस बार फॉर्मेट टी-20 का है और मंच है एशिया कप। टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला दुबई में UAE से होगा। मैच भारतीय टाइमिंग के हिसाब से रात 8 बजे शुरू होगा। भारत और UAE दोनों ही ग्रुप ए में है। पाकिस्तान और ओमान की टीमें भी इसी ग्रुप में है। ग्रुप की सभी टीमों को आपस में एक-एक मैच खेलना है। टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। सबसे बड़ा सवाल- ओपनिंग जोड़ी क्या होगी
भारतीय टीम के सामने इस समय सबसे बड़ा सवाल ओपनिंग जोड़ी को लेकर है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पिछले साल जून में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टी-20 टीम के ओपनर्स रहे हैं। हालांकि, एशिया कप स्क्वॉड में शुभमन गिल को भी शामिल किया गया है। अभिषेक शर्मा का ओपनिंग करना तय है। वे अपने करियर में इसी पोजिशन पर खेलते रहे हैं। अब अभिषेक के साथ संजू ओपनिंग करेंगे या गिल यह फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना है। अगर अभिषेक और गिल ओपनिंग करते हैं तो संजू नंबर-3 पर खेल सकते हैं। इस स्थिति में तिलक वर्मा को बाहर बैठना होगा। नंबर-4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं। संजू बाहर रहे तभी खेलेंगे जितेश
ओपनिंग के अलावा भारत के सामने दूसरा बड़ा सवाल विकेटकीपिंग को लेकर है। संजू खेलते हैं तो वही विकेटकीपिंग करेंगे। अगर संजू बाहर रहते हैं तो जितेश शर्मा विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे। दो ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल का प्लेइंग-11 में शामिल होना पक्का माना जा रहा है। दो स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर्स होंगे प्लेइंग-11 में
भारतीय टीम ने अब तक जिस तरह प्रैक्टिस की है उससे संकेत यही मिल रहा है कि प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर जरूर शामिल होंगे। एक स्पिनर तो अक्षर पटेल होंगे। उनके साथ कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का खेलना तय माना जा रहा है। उनके साथ हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। भारत ने जीता है UAE के खिलाफ इकलौता मुकाबला
टी-20 फॉर्मेट में इससे पहले सिर्फ एक बार भारत और UAE की भिड़ंत हुई है। 2016 एशिया कप में हुई भिड़ंत में भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। तीन बार दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने हो चुकी है। तीनों बार भारत ने जीत हासिल की। UAE के कोच भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिता चुके
UAE के कोच लालचंद राजपूत हैं। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम की कोचिंग छोड़ दी थी। उसी साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए लालचंद राजपूत को कोचिंग का जिम्मेदारी दी गई। भारत ने तब फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 वेदर रिपोर्ट : बारिश के आसार नहीं, तापमान 34° डिग्री रहेगा दुबई में बुधवार को बारिश के आसार नहीं हैं। लेकिन मैच के दौरान के दौरान गर्मी और उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है। क्योंकि, मौसम वेबसाइट एक्यू वेदर के अनुसार, रात 8 बजे भी दुबई का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। पिच रिपोर्ट : पहले गेंदबाजी करेंगी टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। नई बॉल से पेसर्स को स्विंग मिलेगी, फिर पिच स्लो होती चली जाएगी। यहां पर ओस भी बड़ा फैक्टर साबित होगा, क्योंकि मैच रात में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 110 मैच खेले गए हैं। इनमें से 58 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 51 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। यहां पहली पारी का एवरेज स्कोर 139 और दूसरी पारी में एवरेज स्कोर 123 रन है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment