जब महिलाएं अपने लिए एक पार्टनर चुनने के बारे में सोचती हैं, तो अक्सर उनके दिमाग में सबसे पहले प्यार, लॉयलटी, समझदारी या फाइनेंशियल स्टेबिलिटी जैसी चीजें आती हैं, लेकिन एक चीज जिसे बहुत बार नजरअंदाज कर दिया जाता है, वह है इंटेलिजेंस यानी समझदारी. कई बार ऐसा लगता है कि रिलेशनशिप में दिल की जरूरतें ज्यादा मायने रखती हैं, लेकिन हाल ही में की गई एक रिसर्च बताती है कि अच्छा दिमाग और सोचने की समझ एक रिश्ते को मजबूत और हेल्दी बनाने में बेहद जरूरी है. एक हेल्दी रिलेशनशिप में इंटेलिजेंस का रोल काफी ज्यादा बताया गया है. तो चलिए जानते हैं कि क्या सच में स्मार्ट पुरुष बेहतर पार्टनर साबित होते हैं और रिलेशनशिप में इंटेलिजेंस का रोल आखिर क्या है?
रिलेशनशिप में इंटेलिजेंस का रोल क्या कहती है रिसर्च
अमेरिका की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्ययन में बताया गया कि जिन पुरुषों की सोचने-समझने की क्षमता ज्यादा होती है, उनके रिश्ते आमतौर पर ज्यादा बैलेंस, सच्चे और सेटिस्फाइड होते हैं. इस रिसर्च वैज्ञानिक ने पाया कि जो पुरुष समस्याओं को शांत दिमाग से सुलझाते हैं, बहस कम करते हैं और पार्टनर की फिलिंग्स का ध्यान रखते हैं, ऐसे लोग रिलेशनशिप में ज्यादा सक्सेस रहते हैं. इस स्टडी की सबसे खास बात यह थी कि इसमें स्मार्ट का मतलब सिर्फ डिग्री या प्रोफेशनल सफलता नहीं माना गया. बल्कि यहां इंटेलिजेंस का मतलब फीलिंग्स पर कंट्रोल होना, सोच-समझकर फैसले लेना, पार्टनर की भावनाओं को समझना और मुश्किल समय में भी शांति से बात करना.
क्या स्मार्ट पुरुष बेहतर पार्टनर साबित होते हैं?
रिसर्च के मुताबिक, स्मार्ट पुरुष बेहतर पार्टनर साबित हो सकते है.ऐसे पुरुष छोटी बातों में उलझने की बजाय समझदारी से बात को सुलझाते हैं. वो यह सोचते हैं कि उनकी कोई भी बात या हरकत रिश्ते को कैसे असर कर सकती है और पार्टनर की फीलिंग्स को समझते हैं. इसके अलावा स्मार्ट पुरुष बेहतर फिजिकल या इमोशनल दबाव नहीं बनाते हैं. साथ ही मुश्किल फैसले भी सोच-समझकर लेते हैं, जिससे रिश्तों में स्टेबिलिटी आती है.
ऐसे में अगर कोई महिला एक बैलेंस और मजबूत रिलेशनशिप चाहती है, तो उसे सिर्फ पार्टनर का फाइनेंशनल बैकग्राउंड या करियर की ओर नहीं, बल्कि उसकी सोचने की समझ, इमोशनल बैलेंस और ह्यूमैनिटी पर भी ध्यान देना चाहिए.
यह भी पढ़े : आत्मनिर्भर और समझदार महिलाएं डेटिंग में किन नियमों को करती हैं फॉलो? जानें जरूरी बात
2