क्या 1 अगस्त तक फाइनल हो पाएगी अमेरिका संग टैरिफ पर डील? पीयूष गोयल बोले- ‘US के साथ बातचीत…’

by Carbonmedia
()

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर कई राउंड की बातचीत के बावजूद अभी तक अंतिम मुहर नहीं लगी है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार (26 जुलाई 2025) को कहा कि प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा, ओमान के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है.
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत का दौरा करेगा
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के विपरीत, नरेंद्र मोदी सरकार ने मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया, ईएफटीए (यूरोपीय मुक्त व्यापार क्षेत्र) और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर अगले दौर की बातचीत के लिए अमेरिकी टीम अगस्त में भारत का दौरा करेगी.
भारत-अमेरिका ट्रेड डील कब होगा फाइनल?
भारत और अमेरिकी टीमों ने पिछले हफ्ते वाशिंगटन में इस समझौते के लिए पांचवें दौर की वार्ता पूरी की. दोनों देश प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को सितंबर-अक्टूबर तक अंतिम रूप देने की योजना बना रहे हैं. इसका लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान 191 अरब डॉलर से 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “सभी एफटीए की अपनी अलग गतिशीलता होती है और हम ओमान, यूरोपीय संघ और अमेरिका के साथ बातचीत के बहुत ही एडवांस्ड स्टेज में हैं. हम न्यूजीलैंड, चिली और पेरू के साथ भी बातचीत कर रहे हैं इसलिए हम इस समय एक साथ कई एफटीए पर काफी व्यस्त हैं.”
FTA पर तेजी से चल रहा काम- पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इनमें से प्रत्येक पर अपेक्षित ध्यान दिया जा रहा है ताकि हम वस्तुओं और सेवाओं में भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार की सीमाओं का विस्तार कर सकें. हम विकसित देशों और भारत के बीच विश्वास विकसित कर सकते हैं, ताकि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह बढ़ सके इसलिए इन सभी एफटीए पर काम तेज गति से और सही दिशा में चल रहा है.”
भारत और अमेरिका के बीच ऑनलाइन विचार-विमर्श महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों पक्ष एक अगस्त से पहले एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं, जो भारत सहित दर्जनों देशों पर लगाए गए ट्रम्प शुल्क (26 प्रतिशत) के निलंबन की अवधि का अंतिम दिन है. यह पूछे जाने पर कि क्या एक अगस्त से पहले कोई अंतरिम समझौता संभव है, एक अधिकारी ने कहा, “संभावना हो सकती है.”
ये भी पढ़ें : 300 करोड़ का घोटाला, 162 बार विदेश यात्रा, सऊदी के आर्म्स डीलर से सांठगांठ… फर्जी दूतावास मामले में खुले बड़े राज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment