क्या Whatsapp को टक्कर देगा Jack Dorsey का Bitchat! जानें कैसे बिना इंटरनेट के करता है काम

by Carbonmedia
()

BitChat: ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने एक बिल्कुल नई मैसेजिंग ऐप ‘Bitchat’ लॉन्च की है जो खास तौर पर बिना इंटरनेट के काम करने के लिए डिज़ाइन की गई है. डोर्सी ने इसे अपने “वीकेंड प्रोजेक्ट” के तौर पर पेश किया है लेकिन इसकी तकनीक और आइडिया काफी अनोखा है.
Bitchat की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूज़र को किसी भी व्यक्तिगत जानकारी की जरूरत नहीं होती न मोबाइल नंबर, न ईमेल आईडी यानी बातचीत पूरी तरह गुमनाम रहती है. यह ऐप खासकर उन जगहों के लिए बनाई गई है जहां इंटरनेट कनेक्शन कमजोर या बिल्कुल नहीं होता. इस ऐप की मदद से यूज़र ऑफलाइन, केवल ब्लूटूथ के जरिए आसपास मौजूद लोगों से संदेश भेज और प्राप्त कर सकते हैं.
कैसे काम करती है Bitchat?
Bitchat, पीयर-टू-पीयर मैसेजिंग तकनीक पर आधारित है. यूज़र को इंटरनेट, वाई-फाई या मोबाइल डेटा की जरूरत नहीं होती. ऐप ब्लूटूथ के जरिए आसपास के डिवाइसेज़ से जुड़ती है और एक नेटवर्क बना लेती है.
अगर मैसेज भेजने वाला और प्राप्त करने वाला यूज़र एक-दूसरे से दूर हैं तो मैसेज आसपास मौजूद डिवाइसेज़ के जरिए एक से दूसरे तक “हॉप” करता हुआ अपने असली रिसीवर तक पहुंचता है. इसे mesh networking कहा जाता है. इस पूरे प्रोसेस में न तो कोई सेंट्रल सर्वर होता है और न ही किसी तरह की यूज़र आईडी.
क्या इससे प्राइवेसी पर असर पड़ता है?
नहीं, ऐप में end-to-end encryption का इस्तेमाल किया गया है जिससे मैसेज केवल भेजने और पाने वाला ही पढ़ सकता है. बीच में कोई तीसरा व्यक्ति even ऐप खुद भी इन मैसेजेस को एक्सेस नहीं कर सकता. इसके अलावा, मैसेज कुछ समय बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं जिससे प्राइवेसी और भी मजबूत हो जाती है.
Bitchat की खास खूबियां
इंटरनेट फ्री मैसेजिंग: न वाई-फाई, न मोबाइल डेटा सिर्फ ब्लूटूथ से काम करती है.
ब्लूटूथ मेश नेटवर्किंग: लगभग 30 मीटर की दूरी तक डिवाइसेज़ आपस में कनेक्ट हो सकते हैं.
बिना पहचान के चैटिंग: अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं, कोई फोन नंबर या ईमेल नहीं मांगा जाता.
एन्क्रिप्शन और डेटा डिलीशन: मैसेज पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं और समय के साथ खुद मिट जाते हैं.
क्या Bitchat सभी के लिए उपलब्ध है?
फिलहाल यह ऐप बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और सिर्फ कुछ iOS यूज़र्स के लिए Apple TestFlight के ज़रिए उपलब्ध है. लॉन्च के साथ ही 10,000 यूज़र्स की सीमा भी तुरंत भर गई.
जैक डोर्सी ने इस ऐप का व्हाइटपेपर और बीटा इनवाइट पब्लिक रूप से X (पहले ट्विटर) पर साझा किया है. हालांकि, इसके आधिकारिक लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है. इसी दौरान इसका Android वर्ज़न भी तैयार किया जा रहा है. डोर्सी की यह पहल भविष्य की एक नई चैटिंग क्रांति की शुरुआत मानी जा रही है जहां न इंटरनेट की ज़रूरत होगी और न ही पहचान की.
यह भी पढ़ें:
Jio ने बढ़ाई Airtel की टेंशन! इस 84 दिनों वाले प्लान में मिल रहे इतने सारे फ्री बेनिफिट्स और ओटीटी सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल्स
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment