एकता कपूर का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 शुरू हो गया है. 29 जुलाई को शो का पहला एपिसोड आया. इस शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय लीड रोल में हैं. शो को लेकर हर तरफ चर्चा है. लोग पुरानी 25 साल पुरानी यादों में वापस चले गए. शो में हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान भी नजर आ रहे हैं. गौरी और हितेन स्मृति ईरानी के बेटे-बहू के रोल में हैं. क्या आप जानते हैं कि स्मृति हितेन से उम्र में छोटी हैं.
कितनी है स्मृति ईरानी की उम्र?
स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 में हुआ था. वो 49 साल की हैं. वहीं हितेन तेजवानी स्मृति से 2 साल बड़े हैं. वो 51 साल के हैं. उनका जन्म 5 मार्च 1974 को हुआ था. वहीं शो में स्मृति की बहू का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस गौरी प्रधान तेजवानी स्मृति से सिर्फ डेढ़ साल ही छोटी हैं. गौरी का जन्म 16 सितंबर 1977 को हुआ था.
शो में स्मृति के पति का रोल निभाने वाले अमर उपाध्याय स्मृति से कुछ महीने छोटे हैं. अमर का जन्म 1 अगस्त 1976 को हुआ था.
View this post on Instagram
A post shared by kyunki saas bhi kabhi bahu thi (@kyunkisaasbhikabhibahuthis2)
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के पहले एपिसोड की बात करें तो दिखाया गया कि तुलसी और मिहीर (स्मृति और अमर) की शादी की सालगिरह होती है. सभी घरवाले इस जश्न का हिस्सा बनने के लिए इकट्ठा हुए हैं. घर में सेलिब्रेशन का माहौल है. खाने से लेकर डेकोरेशन तक सबकुछ तुलसी अकेले संभाल रही है.
वहीं मिहीर तुलसी को एनिवर्सरी गिफ्ट में एक बड़ी सी कार देता है. ये देख तुलसी शॉक्ड रह जाती है. सभी घरवाले एक साथ आते हैं और गाड़ी देखकर खुश हो जाते हैं. शो में कमलिका गुहा ठाकुरता वैंप के रोल में हैं. वो तुलसी की खुशियां देखकर जल रही है.
ये भी पढ़ें- ‘मंडला मर्डर्स’ की ‘रुक्मिणी देवी’ हैं बेशुमार दौलत की मालकिन, कभी थीं ट्रेंड स्विमर आज ओटीटी पर मचा रही धमाल