‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को लेकर एक्साइटेड हैं नमन शॉ, बोले -‘पुराने दोस्तों से मुलाकात होती है खास’

by Carbonmedia
()

अभिनेता नमन शॉ, जिन्होंने लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नकुल विरानी का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, इस शो की वापसी से बेहद उत्साहित हैं.
नमन ने कहा कि इस शो के दोबारा ब्रॉडकास्टिंग से वह बेहद खुश और उत्साहित हैं. नमन शॉ वर्तमान में ‘मंगल लक्ष्मी’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. पुराने दिनों को याद करते हुए शॉ ने कहा, “उस समय ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ बहुत बड़ा हिट था.
20 साल बाद भी इसकी चर्चा देखना कमाल लगता है. शो का टाइटल ट्रैक सुनते ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. उस दौर में टीवी बहुत बड़ा मंच था और इस शो ने हमें जबरदस्त लोकप्रियता दी. इसकी वापसी से फैंस में खासा उत्साह है.”
पुराने को-एक्टर्स के साथ सफर
नमन ने शूटिंग के दिनों की मजेदार यादें भी साझा कीं. उन्होंने बताया, “पुराने को-एक्टर्स से मिलना हमेशा मजेदार होता है. मैं अब ज्यादा संपर्क में नहीं हूं, लेकिन कभी-कभी मुलाकात हो जाती है. मैं पुलकित सम्राट से एक फिल्म के सेट पर मिला, जहां वह अभिनेता थे और मैं प्रोडक्शन टीम में था. मौनी रॉय से पार्टियों में मुलाकात होती है. हितेन तेजवानी के साथ मैंने एक वेब शो में काम किया. पुराने दोस्तों से मिलकर पुरानी बातें याद करना अच्छा लगता है.”

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Naman Shaw (@namanshaw)

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी तुलसी विरानी और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के किरदार में फिर से नजर आएंगे. शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, शगुन शर्मा, रोहित सुचंती, अमन गांधी, अंकित भाटिया और तनीषा मेहता जैसे एक्टर्स भी हैं.
इन शोज में दिख चुके हैं नमन 
नमन के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘काव्यांजलि’, ‘कसम से’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’, और ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे शो में महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं. ‘मंगल लक्ष्मी’ कन्नड़ सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ का रूपांतरण है, जिसमें दीपिका सिंह, सनिका अमित, और शुभम दिप्ता भी हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment