क्यों वायरल हो रहा है शुभमन गिल का बल्ला? सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से क्या है कनेक्शन

by Carbonmedia
()

Shubman Gill Bat Connection With Sachin-Virat: भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून को इंग्लैंड पहुंच गई है. यहां भारत को इंग्लैंड के साथ (IND vs ENG) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो कि 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरू होने से पहले गिल अपने बल्ले की वजह से चर्चा में आ गए हैं.
गिल के बल्ले पर क्या लिखा है?
भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के बल्ले के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कई फोटो शेयर की हैं. गिल के बल्ले का स्टीकर बदल गया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शुभमन गिल के बल्ले पर CEAT का स्टीकर लगा था, वहीं अब गिल के बल्ले पर MRF का स्टीकर आ गया है. लेकिन इसके साथ शुभमन गिल के बल्ले पर प्रिंस (Prince) भी लिख रहा है.
प्रिंस लिखवाने पर हुए ट्रोल
शुभमन गिल का बल्ले के साथ फोटो सामने वो तेजी से वायरल हो गया है. इस फोटो को देखकर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि कभी सचिन तेंदुलकर ने भी अपने बल्ले पर ‘मास्टर ब्लास्टर’ नहीं लिखवाया, वहीं विराट कोहली को भी लोग ‘किंग’ कहते हैं, लेकिन उन्होंने भी कभी अपने बल्ले पर किंग नहीं लिखवाया, लेकिन गिल ने अपने बल्ले पर प्रिंस लिखवा लिया है.
गिल के बल्ले का सचिन-विराट से कनेक्शन
शुभमन गिल को ट्रोल करने के अलावा लोग उनकी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से तुलना करने लगे हैं. गिल के पहले MRF का स्टीकर सचिन तेंदुलकर के बल्ले पर था. इसके बाद विराट कोहली के बल्ले पर भी MRF का स्टीकर आया. वहीं अब शुभमन गिल के बैट को भी ये स्टीकर मिल गया है. इससे अब लोग कह रहे हैं कि जैसे सचिन के बाद विराट आए, अब विराट के बाद भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे.

𝗙𝗼𝗹𝗸𝘀 – 𝘆𝗼𝘂𝗿 𝗧𝗲𝘀𝘁 𝗰𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻, 𝗦𝗵𝘂𝗯𝗺𝗮𝗻 𝗚𝗶𝗹𝗹 #TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/dhmc9m6apU
— BCCI (@BCCI) June 11, 2025

यह भी पढ़ें
IND vs ENG Test Series : गौतम गंभीर ने पहली टीम मीटिंग क्यों लिया विराट और रोहित का नाम, वजह जान इमोश्नल हो जाएंगे आप

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment