क्रिकेटर आवेश खान ने परिवार संग ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दी हाजरी, जायरीनों को परोसा लंगर

by Carbonmedia
()

इंडियन क्रिकेटर आवेश खान अपने परिवार के साथ रविवार (10 अगस्त) को अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे, जहां उन्होंने अपने माता-पिता के साथ सूफी हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में हाजिरी दी. राइट हेंड तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान ने इस अवसर पर अपनी तरफ से ज़ायरीन अकीदतमंदों ( श्रद्धालुओं) को लंगर भी बांटा. 
दरगाह के खादिम सैय्यद असगर अली हाशमी ने उन्हें और उनके साथ आये सभी रिश्तेदारों को ख्वाजा साहब के आस्ताना पर हाज़री करवाई और दस्तारबंदी कर दरबार का तबर्रुक भेंट किया. सादगी और खुश स्वभाव आवेश खान हमेशा अजमेर शरीफ आते रहे है. 
नए काम की शुरुआत से पहले देते हैं हाजिरी
आवेश खान के अनुसार जब कभी उन्हें कोई नए काम की शुरुआत करनी होती है या कोई टारगेट पूरा हो जाता है तो वो शुक्राना अदा करने ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट पर जरूर आते हैं. यही वजह है कि आवेश खान ने अजमेर शरीफ पहुंच कर ना सिर्फ अपने परिवार के साथ मिलकर दरगाह में अकीदत की फूल चादर पेश किए.
जायरीनों को परोसा लंगर
दरगाह के झालरा लंगर खाना में खास ओ आम जायरीन अकीदतमंदों (श्रद्धालुओं) को अपने हाथों से लंगर भी परोसा. इसके अलावा आवेश खान ने दरगाह के खादिम सैय्यद असगर अली हाशमी को अपनी तरफ से एक बेहतरीन क्रिकेट बल्ला भी भेंट किया. दरगाह के खादिम असग़र चिश्ती ने आवेश खान की जिंदगी मे कामयाबी और उनके परिवार के लिए विशेष दुआ भी की.
इंदौर के रहने वाले हैं आवेश खान
बता दें कि 28 वर्षीय आवेश खान इंदौर के निवासी हैं और तेज गेंदबाजी के चलते भारतीय क्रिकेट टीम में उच्च स्तरीय पोजिशन रखते है, जिन्हें अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
आवेश खान आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर होने का रिकॉर्ड रखते हैं. जिन्हें आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम में 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. आवेश खान 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले है और फिलहाल मौजूदा वक्त में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment