एक टॉप क्रिकेटर कानूनी कार्यवाई में बुरा फंसता नजर आ रहा है. ये कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद हैं, जिन्हें लेकर खबर है कि उन्होंने ढाका में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी. बताया जा रहा है कि तस्कीन ने अपने सिफातुर रहमान सौरव नामक दोस्त को मुलाकात के लिए बुलाया था, लेकिन पुलिस द्वारा दर्ज किए स्टेटमेंट अनुसार बांग्लादेशी क्रिकेटर ने सौरव के साथ मीरपुर मॉडल क्षेत्र में मारपीट की.
बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी एक रिपोर्ट अनुसार मीरपुर मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी सज्जाद रोमान का कहना है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले में जैसे-जैसे सबूत सामने आएंगे, उसी तरीके से उचित कार्यवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि तस्कीन और सौरव अच्छे दोस्त हैं. सौरव ने अपनी शिकायत में कहा कि तस्कीन ने घूंसे चलाते और मारपीट के दौरान उन्हें लगातार धमकियां भी दीं. हालांकि इस मारपीट कि वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.
तस्कीन अहमद का रिएक्शन
तस्कीन अहमद ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, “मेरा सबसे आग्रह है कि, अफवाहों पर ध्यान ना दें. एक ऐसी घटना चर्चा में है, जिसमें बताया गया कि मैंने अपने बचपन के दोस्त पर हाथ उठाया. मुझे नहीं लगता कि इन झूठी खबरों से किसी को कोई फर्क पड़ना चाहिए. यह मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्त के लिए अपमानजनक है. जो भी हुआ, हमने उस बारे में बात की है. मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि असल में जो हुआ, सोशल मीडिया पर उससे उलट कहानी पेश की जा रही है.”
तस्कीन अहमद पिछले 11 साल से बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वो अपने शानदार इंटरनेशनल करियर में अब तक 127 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
19 साल की दिव्या देशमुख बनीं वर्ल्ड चैंपियन, कोनेरू हम्पी को हराकर जीता Chess World Cup का खिताब
क्रिकेटर ने चलाए घूंसे, मारपीट मामले में FIR दर्ज! जानें क्या है पूरा मामला
1