क्रिकेट की दुनिया में हर साल नए-नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे कीर्तिमान हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि इन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन है. इसमें सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड है. सर डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में अविश्वसनीय औसत. आज हम आपको ऐसे 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे तोड़ पाना लगभग असंभव है.
क्रिकेट के वो 5 रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना है लगभग नामुमकिन
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 100 शतक
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 100 शतक जड़े हैं. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना लगभग हर क्रिकेटर का सपना होगा. लेकिन इसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है.
सर डॉन ब्रैडमैन का 99.94 का बैटिंग औसत
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो आज के समय किसी भी बल्लेबाज के लिए पा पाना असंभव सा लगता है. ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैच में 6996 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 99.94 का रहा है.
रोहित शर्मा का वनडे मैच में 264 रनों का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के नाम एक ही वनडे मैच में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 264 रन बना दिए थे. रोहित का ये रिकॉर्ड भी किसी के लिए तोड़ना आसान नहीं रहेगा.
जिम लेकर के एक टेस्ट में 19 विकेट
इंग्लैंड के ऑफ स्पिन गेंदबाज ने आज से 69 साल पहले 1956 में एक टेस्ट में 19 विकेट झटक दिए थे. ये रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाया है. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना लगभग असंभव है.
मुथैया मुरलीधरन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 1347 विकेट
श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1347 विकेट झटके हैं. जिसमें से 800 विकेट उन्होंने टेस्ट में, वनडे में 534 और टी20 में 13 विकेट झटके थे. मुरलीधरन का ये रिकॉर्ड तोड़ना भी असंभव सा लगता है.
यह भी पढ़ें- बाबर आजम फिर फ्लॉप, अब एशिया कप के लिए टी20 टीम में वापसी मुश्किल; फैंस ने किया ट्रोल