क्रिकेट छोड़ ये क्या करने लगे श्रेयस अय्यर, दुबई में इस तरह लूट रहे महफिल; तस्वीर वायरल

by Carbonmedia
()

Shreyas Iyer In Dubai Kartdrome: श्रेयस अय्यर इस समय क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. अय्यर आखिरी बार मुंबई टी20 लीग में खेलते हुए दिखे थे. अय्यर क्रिकेट का मैदान छोड़कर इस समय दुबई के रेसिंग ट्रैक पर पहुंच गए हैं. अय्यर को इस दौरान एक प्रोफेशनल रेसिंग सूट में देखा गया. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अय्यर के इस नए अवतार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
क्रिकेट के मैदान से रेसिंग ट्रैक तक, अय्यर बिखेर रहे जलवा
अय्यर पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट के मैदान पर छाए हुए हैं. उन्होंने इस साल भारतीय टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. इसके बाद आईपीएल 2025 में अय्यर ने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया. वहीं मुंबई टी20 लीग में भी उनकी टीम मुंबई फैलकंस ने फाइनल तक का सफर तय किया. अय्यर अब क्रिकेट के मैदान से दूर रेसिंग ट्रैक पर जलवा बिखेरते हुए नजर आए.
अय्यर दुबई के मशहूर दुबई कार्टड्रोम में रेसिंग सूट और हेलमेट में नजर आए. उनकी जर्सी पर 96 नंबर साफ दिखाई दे रहा है. जो उनके क्रिकेट जर्सी का नंबर भी है. अय्यर एक रोटैक्स इंजन वाले प्रोफेशनल गो-कार्ट के साथ खड़े नजर आए. अय्यर मुंबई फैलकंस टीम का हिस्सा लग रहे थे, मुंबई फैलकंस एशिया और मिडिल ईस्ट में युवाओं को मोटरस्पोर्ट में मौका देने के लिए जानी जाती है. आपको बता दें कि कार्टिंग F1 रेसर बनने का पहला स्टेप माना जाता है.

#shreyasiyer at dubai autodrome #explore #Cricket #dubai pic.twitter.com/jALjRhmxKJ
— chill gurl (@deluluonly9) June 29, 2025

अय्यर जिस इवेंट में पहुंचे थे, वो दुबई-ओ-प्लेट या उससे जुड़ी किसी टेस्ट रेस का हिस्सा माना जा रहा है, जहां दुनिया भर के रेसर्स हिस्सा लेते हैं. फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि अय्यर प्रोफेशनल रेसर के तौर पर उतरेंगे या नहीं, लेकिन उनको रेसिंग गियर में देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. उन्हें अय्यर का ये नया अवतार खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें-  भारतीय मूल के इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment