क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कम होता है कि एक पिता और बेटा एक ही मैच में साथ खेलें या एक-दूसरे के खिलाफ. लेकिन हाल ही में एक वाक्या ऐसा देखने को मिला. जहां अफगानिस्तान के लिजेंडरी खिलाड़ी मोहम्मद नबी शपागीजा क्रिकेट लीग में अपने बेटे ईसाखिल के खिलाफ खेलते हुए दिखे. ऐसे ही क्रिकेट जगत में कई बाप-बेटों की जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. वो भले ही अलग-अलग समय में खेले हैं. आइए ऐसे ही 3 बाप-बेटों की जोड़ियों पर नजर डालते हैं.
3 बाप बेटों की जोडियां, जिन्होंने मचाया धमाल
लाला अमरनाथ-मोहिन्दर अमरनाथ: लाला अमरनाथ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. लाला ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 978 रन बनाए और 45 विकेट लिए. लाला का फर्स्ट क्लास लिजेंडरी रहा. लाला ने 186 फर्स्ट क्लास मैचों में 10426 रन बनाए. वहीं 463 विकेट लिए.
लाला के बेटे मोहिन्दर अमरनाथ भारत के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे. भारत के 1983 वर्ल्ड कप जीतने में मोहिन्दर ने अहम भूमिका निभाई थी. मोहिन्दर ने भारत के लिए 69 टेस्ट और 85 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में 11 शतक की बदौलत 4378 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 1924 रन जड़े हैं.
जियोफ मार्श, शॉन मार्श-मिचेल मार्श: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जियोफ मार्श ने 50 टेस्ट और 117 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 2854 और वनडे में 4357 रन बनाए हैं.
जियोफ के दो बेटे, मिचेल मार्श और शॉन मार्श भी ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. शॉन ने 38 टेस्ट में 2265 और 73 वनडे में 2773 और 15 टी20 में 255 रन बनाए हैं.
मिचेल मार्श अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं. वो अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 46 टेस्ट, 93 वनडे और 67 टी20 मैच खेल चुके हैं. मिचेल ने टेस्ट में 2083, वनडे में 2794, टी20 में 1674 रन बनाए हैं. साथ ही में टेस्ट में 51, वनडे में 57 और टी20 में 17 विकेट लिए हैं.
क्रिस ब्रॉड, स्टूअर्ट ब्रॉड: बल्लेबाज क्रिस ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 25 टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 1661 और वनडे में 1361 रन बनाए हैं. वहीं उनके बेटे स्टूअर्ट ब्रॉड का करियर लिजेंडरी रहा है.
स्टूअर्ट ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी20 मैच खेले हैं. स्टूअर्ट ने टेस्ट में 604, वनडे में 178 और टी20 में 65 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें-
11 के 11 बल्लेबाज! इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कर रही हैरान; सभी कर सकते हैं दमदार बैटिंग
क्रिकेट जगत में इन 3 बाप-बेटों की जोड़ियों ने मचाया धमाल, अब मोहम्मद नबी के सामने आया उनका लड़का
4