अमृतसर | डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हाथी गेट के छात्र रिषभ गुप्ता ने इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। टूर्नामेंट का आयोजन पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने किया था। रिषभ ने 170 गेंदों में 226 रन बनाए। यह टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। रिषभ पीसीए टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। रिषभ के पिता संजय गुप्ता ने बताया कि बेटे की इस उपलब्धि से परिवार गौरव महसूस कर रहा है। स्कूल के एक और खिलाड़ी राहुल कुमार ने हाल ही में इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया था। अब रिषभ की इस कामयाबी से स्कूल का नाम और ऊंचा हुआ है। प्रिंसिपल विकास पराशर, वाइस प्रिंसिपल राजेश शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। इंचार्ज दीपक शूर और कोच राजन गिल को भी शुभकामनाएं दी गईं।
क्रिकेट टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगा रिषभ ने रचा नया कीर्तिमान
1