ICC के सब्स्टीट्यूट नियम पर घमासान मचा है. भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं, उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर आया है, जिसकी वजह से उनपर सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में रिप्लेसमेंट के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं. अब बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज और गेंदबाज की जगह गेंदबाज को रिप्लेस करने का नियम बनाया गया है. हालांकि फिलहाल इस नियम को सिर्फ ट्रायल के तौर पर अमल में लाया जाएगा.
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट का नियम अक्टूबर 2025 से लागू किया जाएगा. खिलाड़ी को गंभीर चोट लगने पर रिप्लेस किया जा सकेगा. इस नियम का उद्देश्य मैच में निष्पक्षता बनाए रखने का होगा, जिससे उस टीम को नुकसान ना हो जिसका प्लेयर चोटिल हुआ है.
यह नियम केवल तभी लागू होगा जब खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो. हैमस्ट्रिंग या हल्के दर्द जैसी समस्याओं की स्थिति में नया रिप्लेसमेंट रूल लागू नहीं होगा. ICC का यह नियम ये भी कहता है कि रिप्लेसमेंट के तौर पर आया खिलाड़ी वो सभी जिम्मेदारियां नहीं उठाएगा, जो चोटिल खिलाड़ी संभाल रहा था. यानी चोटिल खिलाड़ी की जगह फुल सब्स्टीट्यूट नहीं लिया जा सकता है.
कुछ ऐसी ही स्थिति फिलहाल भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट में बनी हुई है, जहां ऋषभ पंत के चोटिल होने से भारतीय टीम को बहुत बड़ा नुकसान होगा. इस मुकाबले में चोट लगने से पहले पंत 37 रन बना चुके थे और बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ रहे थे. बता दें कि पंत मौजूदा सीरीज में 450 से अधिक रन बना चुके हैं, इसलिए उनका चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बहुत बुरी खबर है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल यह नया रिप्लेसमेंट रूल लागू नहीं है.
यह भी पढ़ें:
ऋषभ पंत की तरह स्टीव स्मिथ भी बैटिंग के समय हुए थे चोटिल, जोफ्रा आर्चर की लगी थी गेंद; तब उनकी जगह खेले थे लाबुशेन
IND VS ENG: कौन लेगा ऋषभ पंत की जगह? एक-दो नहीं बल्कि 3 हैं दावेदार; हैरान कर देगी लिस्ट
क्रिकेट में नया रिप्लेसमेंट रूल, खत्म हो जाएंगे सारे विवाद! चोटिल होने पर आएगा दूसरा खिलाड़ी; इस दिन से होगा लागू
3