सिलीगुड़ी के बगराकोट इलाके में बुधवार को लोकल क्रिकेट मैच को लेकर बड़ा झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि सड़क पर दो गुटों में जोरदार पत्थरबाजी हुई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. यह झगड़ा 29 जून को हुए एक क्रिकेट मैच से शुरू हुआ था. उस दिन एक युवक के साथ मारपीट हुई थी. इसके बाद मंगलवार को महावीरस्थान इलाके में दूसरे युवक पर हमला हुआ. इसी वजह से दो गुटों में तनाव बढ़ गया.
समझाने पर नहीं बनी बात, तब पुलिस को छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस झगड़े की शुरुआत 29 जून को हुई थी. उस दिन एक युवक के साथ मारपीट हुई, फिर मंगलवार को उसका बदला लेने के लिए दूसरे गुट ने मगंलवार को दूसरे इलाके के युवक पर हमला किया. जिसके बाद बुधवार दोपहर को बगराकोट में दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई. लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और कई गाड़ियों और घरों को नुकसान पहुंचाया. माहौल बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची. पहले तो भीड़ को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी, तो आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
मौके पर पहुंचे पुलिस डिप्टी कमिश्नर
जैसे-जैसे स्थिति बिगड़ती गई सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के सीनियर अधिकारी, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर और उनके डेप्यूटिज मौके पर पहुंचे.
पुलिस के डिप्टी कमिश्नर बी.सी. ठाकुर ने बताया, “एक क्रिकेट मैच के विवाद की वजह से टकराव बढ़ गया. पत्थरबाजी के दौरान, हमने रोकने की कोशिश की और हमें आंसू गैस को इस्तेमाल करना पड़ा. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस चौकियां बनाई गई हैं.”
क्रिकेट मैच पर तगड़ा बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, जमकर हुई पत्थरबाजी; कई गिरफ्तार
3