Mumbai News: मुंबई में दहिसर साइबर पुलिस ने एक बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए भोजपुरी अभिनेता और यूट्यूबर दिलीप कुमार साहू (41) को उत्तर प्रदेश के कौशांबी से गिरफ्तार किया है. साहू पर मुंबई के बोरीवली निवासी एक व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. आरोपी को 28 जून को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया.
जांच में सामने आया है कि साहू ने कांदिवली, गोरेगांव समेत शहर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. उसके खिलाफ कौशांबी में भी शिकायतें दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति बेस्ट में ड्राइवर है और बोरीवली पूर्व में रहता है. पीड़ित ने बताया कि मई महीने में वह कांदिवली वेस्ट स्थित पोइसर डिपो जाते समय सड़क किनारे एक पोस्टर देखा, जिस पर लिखा था, “क्रेडिट कार्ड से कैश लीजिए”, साथ ही एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था.
ऐसे दिया झांसावहीं 13 मई को पीड़ित ने उस नंबर पर संपर्क किया, जहां खुद को दिलीप कुमार साहू बताने वाले व्यक्ति ने सिर्फ 2.5 फीसदी कमीशन पर कैश देने का झांसा दिया. भरोसा जताकर पीड़ित ने अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स, सीवीवी और ओटीपी तक व्हाट्सएप पर शेयर कर दी. पहले ट्रांजेक्शन में 20 हजार रुपये की स्वाइप पर पीड़ित को 19,500 रुपये मिले, जिससे उसका भरोसा और बढ़ गया.
टालमटोल करता रहा आरोपीइसके बाद 16 मई को पीड़ित ने दो अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स से कुल 3.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन इस बार उसे एक भी रुपया वापस नहीं मिला. बार-बार संपर्क करने पर भी साहू टालमटोल करता रहा. आखिरकार पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और फिर दहिसर साइबर पुलिस की मदद ली.
ऐसे जीतता था लोगों का भरोसासाइबर सेल की टीम ने तकनीकी जांच और ट्रेसिंग के जरिए साहू को कौशांबी से धर दबोचा. पुलिस अधिकारी के अनुसार, साहू सोशल इंजीनियरिंग के जरिए लोगों का विश्वास जीतकर ठगी करता था. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और अन्य पीड़ितों व उसके संभावित साथियों की तलाश जारी है.
क्रेडिट कार्ड कैश ऑफर के नाम पर लाखों की ठगी, भोजपुरी एक्टर दिलीप कुमार साहू गिरफ्तार
2