भास्कर न्यूज| भिवानी भिवानी मिनी क्यूबा है और यहां के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर यह साबित कर दिखाया। यह बात भिवानी बॉक्सिंग क्लब में उपस्थित खिलाड़ी और कोचों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया फेडरेशन के महासचिव प्रमोद कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि भिवानी ने बहुत अच्छे खिलाड़ी दिए हैं जिसमें कप्तान हवा सिंह, राजेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, राजकुमार सांगवान, विजेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, विकास यादव, कविता चहल, नीतू घनघस, साक्षी ढांडा़ आदि अनेकों अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भिवानी की धरती पर पैदा हुए हैं और यहां कि अनेक अकेडमियों ने देश का नाम रोशन किया है। इसके लिए वे सभी कोच और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना शिष्य आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वह अपने गुरु के दिखाएं मार्गदर्शन पर चलें। प्रमोद कुमार ने भिवानी बॉक्सिंग क्लब की सराहना करते हुए कहा कि इस क्लब ने ही पहला ओलंपिक पदक देश को दिलाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है इसके लिए मैं द्रोणाचार्य अवार्डी जगदीश सिंह को बधाई देता हूं जिन्होंने कठिन परिश्रम करके अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी जगदीश सिंह, एथलीट कोच जगदीश प्रसाद, क्लब के प्रधान कमल सिंह प्रधान, अनिल शेषमा, मुकेश शर्मा ढाणीमाहु, चंपा देवी, सोनिका, सरिता, बंटी पंघाल, पूजा सैनी, मनोज सहरावत, रजनी सिंह, निशा, रूचिका, जयभगवान आदि अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।
क्लब ने ही दिलाया पहला ओलंपिक पदक
5