क्वालिफायर-2, MI Vs PBKS फैंटेसी-11:सूर्या टूर्नामेंट के सेकेंड टॉप स्कोरर, बोल्ट के 21 विकेट, हार्दिक-प्रभसिमरन दिला सकते हैं पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान?

by Carbonmedia
()

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम 3 जून को होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी, जो पहले ही क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में जगह बना चुकी है। स्टोरी में जानिए MIVs PBKS की फैंटेसी टीम… बेयरस्टो-प्रभसिमरन को चुन सकते हैं विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो IPL-2024 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। इसके बाद मुंबई इंडियंस के ओपनर रायन रिकेलटन के नेशनल ड्यूटी की वजह से साउथ अफ्रीका वापस लौट जाने की वजह से उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जॉनी बेयरस्टो को 5 करोड़ 25 लाख में टीम में शामिल किया है। बेयरस्टो ने इस सीजन अपने पहले मैच में 22 बॉल 47 रन बनाए। वे IPL में अब तक 51 मैचों में 1636 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया है। पंजाब के विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह 15 मैच में 517 रन बना चुके हैं। इस सीजन में उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाई है। उन्होंने करीब 166 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सुदर्शन, गिल, सूर्या और रोहित चुने बैटर्स ऑलराउंडर्स में हार्दिक, स्टोयनिस और सैंटनर के नाम बॉलर्स में बुमराह, अर्शदीप और बोल्ट को चुनिए रोहित शर्मा को कप्तान बना सकते हैं मुंबई-पंजाब के मैच में आप रोहित शर्मा को कप्तान और प्रभसिमरन सिंह को उप कप्तान बना सकते हैं। रिस्की ऑप्शन के तौर पर मुंबई के तिलक वर्मा और पंजाब के उप-कप्तान शशांक सिंह को चुना जा सकता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment