चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार (18 अगस्त, 2025) को 2 दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी विदेश मंत्री भारत के बाद पाकिस्तान का भी दौरा करेंगे. वांग यी 21 अगस्त को 2 दिनों की यात्रा पर इस्लामाबाद जाएंगे और पाकिस्तान-चीन रणनीतिक वार्ता में भाग लेंगे.
इतना ही नहीं पाकिस्तान में वांग यी की शहबाज शरीफ और सैन्य नेतृत्व के साथ भी बैठक करेंगे. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद में चीनी विदेश मंत्री दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा करेंगे. हाल के महीनों में चीन-पाक के बीच संपर्क में काफी तेजी देखी गई है.
शरीफ के इस महीने के अंत में चीन जाने की संभावना वांग की पाकिस्तान यात्रा के दौरान शहबाज शरीफ की आगामी चीन यात्रा के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा. शरीफ के इस महीने के अंत में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने और चीनी नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठक करने के लिए बीजिंग जाने की संभावना है.
पीएम मोदी भी जाएंगे चीनएससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी चीन जा रहे हैं. एससीओ शिखर सम्मेलन चीन के तियानजिन में 31 अगस्त-1 सितम्बर को हो रहा है, जिसकी मेजबानी शी जिनपिंग करेंगे.
अमेरिका से बढ़ी पाकिस्तान की करीबीचीनी विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा इसलिए भी अहम है, क्योंकि ये मई में भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष, पाकिस्तान और अमेरिका के बीच बढ़ती गर्मजोशी की पृष्ठभूमि में हो रही है. चीन और पाकिस्तान एक-दूसरे को अपना सदाबहार दोस्त कहते हैं. हालांकि बीते कुछ समय से पाकिस्तान ने तेजी से अमेरिका के साथ अपने संबंधों को सुधारा है. इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान की चीन से दूरी बन सकती है.
ये भी पढ़ें
Parliament Will Honour Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला को सम्मानित करेगी संसद, PM मोदी से होगी मुलाकात
खटक रही मुनीर-ट्रंप की नजदीकी! भारत के बाद चीन के विदेश मंत्री जाएंगे पाकिस्तान, जानें क्या है प्लान
4