‘खड़ा हूं आज भी वहीं…’, राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर जेपी नड्डा ने ली फिरकी, शेयर किया वीडियो

by Carbonmedia
()

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को लेकर मजाक उड़ाया है. जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो को रिपोस्ट करते हुए कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे वोट चोरी के दावों को स्क्रिप्टेड पीआर करार दिया है.
जेपी नड्डा ने वीडियो किया रिपोस्ट
जेपी नड्डा ने जिस वीडियो को एक्स पर रिपोस्ट किया है, उसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोट अधिकार यात्रा का एक हिस्सा दिखाया गया है. जिसमें एक महिला बिहार में चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत अपने परिवार के कुछ सदस्यों का नाम हटाए जाने की शिकायत करती नजर आ रही है. उसी वीडियो के दूसरे भाग में महिला यह कहती नजर आती है कि उसे वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सामने जाकर यह कहने को कहा गया था.
वीडियो के कैप्शन में नड्डा ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक
वीडियो को रिपोस्ट करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “खड़ा हूं आज भी वहीं… जहां मेरा झूठ पकड़ाया, सच सामने आया, और मैंने अपना मजाक बनवाया… खड़ा हूं आज भी वहीं.”

खड़ा हूँ आज भी वहीं… जहाँ मेरा झूठ पकड़ाया, सच सामने आया, और मैंने अपना मज़ाक बनवाया… खड़ा हूँ आज भी वहीं। https://t.co/Ihdl77pR97
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 19, 2025

वहीं, वीडियो में ओरिजिनल कैप्शन में कहा गया, “राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे एक पीआर संकट में बदल गया है. पहले चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के सभी दावों को लेकर सबूत पेश करने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया और अब लोग खुद उन्हें हर तरफ से बेनकाब कर रहे हैं.”
कैप्शन में आगे कहा गया, “यह एक स्क्रीप्टेड पीआर था, हमें यात्रा के दौरान वोट चोरी के बारे में कहा लेकिन हमारे नाम मतदाता सूची में हैं. राहुल गांधी की ओर से अगला माफी जल्द आने वाला है.”
यह भी पढ़ेंः मुंबई एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों को ले जाने वाली बस में लगी आग, तुरंत एक्टिव हुई फायर ब्रिगेड टीम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment