खतरनाक बैक्टीरिया ने ली 14 साल के बच्चे की जान, जानिए इसके लक्षण

by Carbonmedia
()

Bacteria Infection Death: कुछ चेहरे हमेशा मुस्कुराहट के साथ याद किए जाते हैं, क्योंकि उन्होंने न सिर्फ जिए, बल्कि हर पल को जीने की एक वजह बना दिया है. ऐसे ही थे 14 साल के विलियम “विल” हैंड, एक होनहार खिलाड़ी, प्यारा दोस्त, संगीत प्रेमी और हर किसी के दिल की धड़कन. लेकिन किसे पता था कि एक दुर्लभ और घातक संक्रमण उसकी हंसी, शरारतें और यादें इतने कम समय में हमसे छीन लेगा. 
14 साल के विल की कहानी
दक्षिण कैरोलिना के ग्रीनविल शहर में रहने वाला 14 वर्षीय विलियम “विल” हैंड एक सामान्य, खुशमिजाज और जिंदादिल लड़का था. अपने दोस्तों के लिए वो एक ऊर्जा का स्रोत था. एक ऐसा इंसान जो आम पलों को भी खास बना देता था. लेकिन 8 जून को अचानक उसकी जिंदगी का अंत हो गया और वजह बना घातक संक्रमण, जिसे  (meningococcal septicemia) कहा जाता है. 
ये भी पढ़े- रोजाना एक हरा पत्ता खा लिया तो पेशाब से गायब हो जाएंगे सारे झाग, किडनी की सेहत बनी रहेगी
जानकारी के मुताबिक, यह संक्रमण सीधे खून में चला गया और बहुत तेजी से फैल गया. जिसके बाद विल को प्रिज्मा हेल्थ चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन यह संक्रमण इतना तेज़ था कि उन्हें बचाया नहीं जा सका. 
डॉक्टर्स क्या कहते हैं? 
डॉक्टर्स का कहना है कि,  यह संक्रमण बेहद तेजी से फैलता है और कई बार इलाज के लिए समय ही नहीं मिल पाता है. यह बैक्टीरिया लार और सांस के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. साथ में बर्तन या पानी की बोतल शेयर करना भी संक्रमण के फैलने की एक वजह बन सकता है.
इस संक्रमण के लक्षण कैसे होते हैं
इसके शुरुआती लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता और एक विशेष प्रकार का रैश शामिल होता है जिसे पेटीचियल दाने कहा जाता है. यह रैश त्वचा के नीचे खून की नलियों के फटने जैसा दिखता है और दबाने पर भी नहीं हटता. रोग नियंत्रण केंद्र (CDC) के अनुसार यह बीमारी दुर्लभ होती है, लेकिन जब होती है, तो यह जानलेवा बन जाती है. इसकी सबसे बड़ी सुरक्षा वैक्सीनेशन है और शुरुआती इलाज के लिए ऐंटिबायोटिक्स बेहद जरूरी हैं. 
बिल का जीवन काफी छोटा था 
विल की मृत्यु सिर्फ एक परिवार का नुकसान नहीं, बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक खालीपन है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उसका जीवन छोटा था, लेकिन उसने जितने भी पल जिए, उन्हें खूबसूरत बना दिया. उसकी शरारतें, उसका दोस्तों के साथ घुलना-मिलना और उसके ठहाके हमेशा उसकी याद दिलाते रहेंगे. 
लोगों के लिए जरूरी चेतावनी 
हम सभी के लिए यह एक चेतावनी है कि सेहत को हल्के में न लें और जरूरी टीकाकरण समय पर करवाएं. विल अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी. 
ये भी पढ़ें: कैसे होता है डीएनए टेस्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बुरी तरह जले हुए शवों की कौन-सी चीज करेगी मदद?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment