खन्ना पुलिस ने सोमवार रात माछीवाड़ा साहिब के बेट क्षेत्र स्थित गांव खानपुर के जंगल में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सुपारी किलर शूटर सलीम के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सलीम को हथियार बरामदगी के लिए घटनास्थल पर लाया गया था। एसपी (डी) पवनजीत के अनुसार, कुछ दिन पहले गांव चक लोहट निवासी जसप्रीत सिंह पर गोलियां चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल किया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें रुड़की निवासी सलीम भी शामिल था। भागने का किया प्रयास घटना के दौरान सलीम ने जमीन में छिपाए रिवॉल्वर और कारतूस निकाले। इसके बाद उसने थाना प्रमुख हरविंदर सिंह की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी टांग में गोली मार दी। घायल सलीम को मौके पर ही काबू कर लिया गया। उसे इलाज के लिए समराला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जसप्रीत सिंह पर हमला करने में इस्तेमाल किया गया रिवॉल्वर और मैगजीन भी बरामद कर लिया है। विदेश से सुपारी देकर कराया हमला प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हमला विदेश से सुपारी देकर शार्प शूटरों के माध्यम से करवाया गया था। जसप्रीत सिंह अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। सुपारी देने के कारण और इसके पीछे शामिल लोगों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। सलीम और अन्य शार्प शूटरों के खिलाफ पहले से भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए सक्रिय है।
खन्ना में एनकाउंटर में शूटर घायल:एसएचओ का सर्विस रिवाल्वर निकाला, सुपारी किलर है बदमाश, किसान के बेटे पर किया था हमला
1