लुधियाना में खन्ना पुलिस ने दिल्ली साइड से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान दो अवैध हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मी दोराहा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी अरविंदर सिंह उर्फ गोनी अजनौद का निवासी है। पुलिस जांच में जुटी है। डीएसपी हेमंत मल्होत्रा के अनुसार, दोराहा एसएचओ आकाश दत्त की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका। तलाशी में आरोपियों से 32 बोर का देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस जांच में पता चला है कि सिमरनजीत के खिलाफ चार और अरविंदर के खिलाफ 13 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू दोनों किसी अवैध हथियार सप्लाई गिरोह के सक्रिय सदस्य हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। डीएसपी मल्होत्रा ने बताया कि पूछताछ से गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लग सकता है। क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।
खन्ना में दो अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार:कार से देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद, एक पर पहले से 13 मामले दर्ज
4
previous post