लुधियाना के खन्ना में एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कमलजीत कौर की इंस्टाग्राम पर मोहाली निवासी दिलराज सिंह उर्फ भोलू से दोस्ती हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। घटना कुलाहड़ गांव की है। 8 जून की रात कमलजीत ने अपने परिवार के 15 सदस्यों को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया। फिर दिलराज को घर बुलाया। कमलजीत ने अलमारी और पेटियों की चाबियां दिलराज को दीं। दिलराज सोने-चांदी के जेवर और एक आईफोन लेकर फरार हो गया। कमलजीत के ससुर बलविंदर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा हुआ। एसएसपी डॉ. ज्योति यादव के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने चोरी के माल की बरामदगी कर ली है। इसमें 11 सोने की अंगूठियां, चार जोड़ी बालियां, एक सोने का हार, एक कड़ा, अन्य चांदी के गहने और आईफोन शामिल हैं। जांच में पता चला कि दोनों चोरी के बाद भागकर शादी करना चाहते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है।
खन्ना में नशीला पदार्थ देकर प्रेमी संग मिलकर की चोरी:इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, CCTV से पता चला, दोनों गिरफ्तार
7