लुधियाना के खन्ना में एक कर्मचारी ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया, जिसकी पहचान खन्ना में एलएनटी फाइनेंस कंपनी के 24 वर्षीय कलेक्शन अधिकारी अभिषेक सिंह के तौर पर हुई है। अभिषेक संगरूर के दुगां गांव के रहने वाले थे। उनका शव चीमा चौक के पास स्थित किराए के कमरे से बरामद हुआ। मृतक के पिता दर्शन सिंह ने बताया कि अभिषेक मुंबई स्थित एलएनटी फाइनेंस कंपनी की खन्ना शाखा में कार्यरत था। वह 31 मई को घर आया था और काफी चुप-चुप रहता था। 12 जून को फिर परिवार से मिलने आया और ड्यूटी पर लौटने की बात कहकर खन्ना चला गया। 13 जून की सुबह अभिषेक के रूममेट कमलप्रीत सिंह ने परिवार को खुदकुशी की सूचना दी। अभिषेक अपने पीछे माता-पिता और एक बहन को छोड़ गया है। वह परिवार का इकलौता बेटा था। सिटी थाना 2 के एएसआई संजीव कुमार के अनुसार, पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है। परिजनों ने मानसिक परेशानी को सुसाइड का कारण बताया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
खन्ना में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने सुसाइड किया:किराए के कमरे में लगाया फंदा, एक दिन पहले घर से लौटा था
14