लुधियाना जिले के खन्ना के समराला चौक के पास शनिवार को नेशनल हाईवे पर दो जीपों की टक्कर हो गई। सरहिंद से आ रही एसी लदी बोलेरो जीप एक खराब खड़ी जीप से टकरा गई। हादसे में बोलेरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक सुरक्षित रहा। ट्रैफिक प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि पुल पर खड़ी प्लास्टिक छर्रे लदी जीप खराब हो गई थी। चालक बलविंदर सिंह जैक लगाकर मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान सरहिंद से आ रही बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसी लदी बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद यातायात प्रभावित हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। ट्रैफिक पुलिस और एसएसएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य किया गया। एक कार ने अचानक कट मारने बिगड़ा संतुलन खराब जीप के चालक बलविंदर सिंह समाना से लुधियाना जा रहा था। बोलेरो चालक दुर्गेश दिल्ली से लुधियाना की यात्रा कर रहा था। दुर्गेश के अनुसार, सामने से आ रही एक कार ने अचानक कट मारा, जिससे बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।
खन्ना में सड़क किनारे खड़ी जीप से टकराई बोलेरो:एक कार के अचानक कट मारने से हादसा, ड्राइवर बाल-बाल बचा
5