खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे तरनतारन में होने वाले उप-चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। ये जानकारी अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान की। गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह ने 2024 में खडूर साहिब से जीत हासिल की थी और तरनतारन इसी लोकसभा सीट का हिस्सा है। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह आज गांव जल्लूपुर खेड़ा के ही गुरुद्वारा साहिब में समर्थकों के साथ पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी जानकारी सांझा की। तरसेम सिंह ने कहा कि अकाली दल वारिस पंजाब दे ने पहले उप-चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था। बीते जितने भी उप-चुनाव हुए, किसी में भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। लेकिन, ये सीट खडूर साहिब के अंतर्गत आती है, जहां से अमृतपाल सिंह खुद सांसद हैं। पार्टी समर्थकों से बातचीत के बाद बदला फैसला तरसेम सिंह ने जानकारी दी कि इस सीट के खाली होने बाद अमृतपाल सिंह के समर्थकों व बुद्धिजीवियों ने इस सीट पर पार्टी का उम्मीदवार उतारने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पार्टी ने ये उम्मीदवार का चयन नहीं किया है। लेकिन, आने वाले दिनों में पार्टी उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा। इतना ही नहीं, पार्टी जल्द ही इलाके में प्रचार भी शुरू करेगी। डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की मृत्यु के बाद खाली हुई सीट तरनतारन की विधायक सीट डॉ. कश्मीर सिंह सोहल (AAP) के निधन के बाद खाली हो गई है। सोहल ने 27 जून 2025 को कैंसर के चलते अमृतसर के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली, वे 66 वर्ष के थे। वे 2022 चुनाव में पहली बार विधायक बने थे और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में सक्रिय योगदान दिया। उनकी मृत्यु के बाद इस सीट पर छह महीने के भीतर उपचुनाव कराने की संभावना जताई जा रही है।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पार्टी लड़ेगी तरनतारन उप-चुनाव:पिता बोले- जल्द शुरू होगा प्रचार; विधायक सोहल के देहांत के बाद खाली हुई सीट
2