1
|वार्ड- 61 शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में मधुबन स्कूल के साथ खाली प्लॉट में कचरे से गंदगी फैली है। समाज सेवी ने कहा कि वार्ड में खाली जमीन पर काफी समय से कचरे का ढेर लगा है। यहां पर कचरा सड़क तक फैला है, जबकि कचरा हाल ही में उठवा कर सफाई कराई थी। इसके बाद से लोगों ने फिर से कचरा फैंकना शुरू कर दिया पर सफाई का काम नहीं हो सका है। इसको लेकर मेयर से भी शिकायत की जाएगी।