खुद को CBI अधिकारी बता आरोपी ने कराए 11 लाख ट्रांसफर, आखिर क्यों उठाया खौफनाक कदम

by Carbonmedia
()

BESCOM Employee Suicide: कर्नाटक के रामनगरा जिले के चन्नपटना तालुक में स्थित केलगेर गांव में एक BESCOM कर्मचारी ने साइबर ठगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 42 साल के कुमार के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के HSR लेआउट में बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) में कर्मचारी था.
पुलिस के अनुसार कुमार का शव गांव के एक पेड़ से फांसी पर लटका हुआ मिला था. घटनास्थल से एक सुसाइड लेटर भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि वह एक CBI अधिकारी विक्रम गोस्वामी की धमकियों और मानसिक उत्पीड़न से परेशान था.
आरोपी ने खुद को बताया CBI अधिकारी, 11 लाख कराए ट्रांसफर  पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताकर कुमार को डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी. साइबर ठग ने कुमार से विभिन्न बैंक खातों में ₹11 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए. धोखेबाज़ों ने कुमार को बताया कि वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए तुरंत पैसे भेजने होंगे.
कुमार के आत्महत्या नोट में इस बात का जिक्र है कि उन्होंने कई बार इन धमकियों को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन लगातार आ रही कॉल और मानसिक दबाव ने उन्हें इतना तोड़ दिया कि आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा. 
डिजिटल ट्रेल्स की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए एमके. डोड्डी पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर साइबर अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया है. पुलिस अब कॉल रिकॉर्ड्स, बैंक ट्रांजैक्शन्स और डिजिटल ट्रेल्स की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में शामिल आरोपियों को गिफ्तार कर लिया जाएगा.
 ये भी पढ़ें: 
‘आपको डिक्शनरी की जरूरत है’, प्रोफेसर महमूदाबाद के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने SIT की जांच पर क्यों उठाए सवाल?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment