खुशखबरी! MHADA के 5000 हजार से ज्यादा घरों के लिए लॉटरी, आवेदन शुरू, पढ़ें हर जरूरी जानकारी

by Carbonmedia
()

महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास प्राधिकरण (MHADA) के कोकण गृहनिर्माण मंडल की ओर से ठाणे शहर, ठाणे जिला और पालघर जिले के वसई क्षेत्र सहित अन्य स्थानों के लिए कुल 5,285 घरों की लॉटरी की घोषणा की गई है. इसके अलावा सिंधुदुर्ग जिले के ओरोस और कुलगांव-बदलापूर क्षेत्रों में कुल 77 प्लॉट्स की बिक्री के लिए भी लॉटरी की घोषणा की गई है.
इस लॉटरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, सोमवार 14 जुलाई 2025 दोपहर 1 बजे से ‘गो-लाइव’ कार्यक्रम के माध्यम से शुरू हो गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन म्हाडा के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी  संजीव जयसवाल द्वारा किया गया . कोकण मंडल द्वारा घोषित इस लॉटरी योजना को कुल 5 श्रेणियों में विभाजित किया गया है.

20 % सर्वसमावेशक योजना के तहत – 565 घर
15 % एकात्मिक शहर गृहनिर्माण योजना के तहत – 3,002 घर
म्हाडा कोकण मंडल गृहनिर्माण योजना (विखरे हुए घर) – 1677 उपलब्ध घर
50% परवडणीय घर योजना के तहत – 41 घर
भूखंड विक्री योजना – 77 भूखंड

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि कब तक?

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13 अगस्त 2025 की रात 11:59 बजे तक
अनामत रक़म जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2025 की रात 11:59 बजे तक
सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करने वाले आवेदनों की जांच प्रणाली द्वारा की जाएगी और पात्र आवेदकों की प्रारंभिक सूची 21 अगस्त 2025 को शाम 6 बजे म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी . 
दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने की अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक
अंतिम पात्र सूची जारी होगी: 1 सितंबर 2025 को शाम 6 बजे

लॉटरी ड्रा (कंप्यूटर पद्धति से)

स्थान – डॉ. काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह, ठाणे
दिनांक – 3 सितंबर 2025
समय – सुबह 10 बजे
लॉटरी का परिणाम आवेदकों को SMS, ई-मेल और मोबाइल ऐप के जरिए तुरंत प्राप्त होगा.

आवेदन कैसे करें?

आवेदन प्रक्रिया IHLMS 2.0 नामक कंप्यूटर प्रणाली के माध्यम से चलेगी.
यह प्रणाली Android और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है.
आवेदक म्हाडा की वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वेबसाइट पर मार्गदर्शिका, वीडियो, हेल्प फाइल और हेल्प साइट्स भी उपलब्ध कराई गई हैं.

कोकण मंडल की मुख्य अधिकारी रेवती गायकर ने आवेदकों से अपील की है कि आवेदन करने से पहले मार्गदर्शिका और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment