लाबुबू एक थोड़ी सी अजीब सी दिखने वाली डॉल है. इसकी शुरुआत साल 2015 में द मॉन्स्टर्स नाम की बुक से हुई थी. लेकिन आज यह पॉप मार्ट नाम की कंपनी की सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग वाली डॉल बन गई है. ये डॉल एक ऐसे बॉक्स में मिलती है जिसे खोलने तक ये नहीं पता चलता कि अंदर कौन सी डॉल है.
वहीं, एक खास बात ये भी है कि ये डॉल का क्रेज अब केवल बच्चों तक ही नहीं रहा, बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे भी इसे अपने फैशन और स्टाइल का हिस्सा बना चुके हैं. वे आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी लाबुबू डॉल्स दिखाते रहते हैं. तो चलिए आज हम इस चर्चा पर ही बात करेंगे.
खुशी कपूर और औरी की मस्ती
एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें दिखाया गया था कि खुशी कपूर अपने पापा बोनी कपूर को अपनी लाबुबू डॉल दिखा रही होती हैं, तभी फिर बोनी कपूर भी अपनी लाबुबू डॉल दिखा देते हैं. बता दें कि बोनी कपूर जिस लाबुबू की बात कर रहे थे, वो औरी थे, जो बड़ी सी लाबुबू की कॉस्ट्यूम में फर्श पर बैठे हुए थे. फैंस को ये वीडियो काफी मजाकिया लगी.
इस वीडियो पर यूजर्स के साथ- साथ सेलेब्स के भी रिएक्शन्स देखने को मिले हैं. एक यूजर ने इन्हें लिखा कि इनका तो अलग ही मल्टीवर्स चल रहा है, तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि ये वाला लाबुबू का लिमिटेड एडिशन ही है.
वहीं अनन्या पांडे ने भी इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, अब मुझे पता चला की ये लाबुबू इतने डरावने क्यों होते हैं.
शिल्पा शेट्टी का लग्जरी लाबुबू कलेक्शन
हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर शिल्पा शेट्टी को काफी सारी लाबुबू डॉल्स के साथ स्पॉट किया गया था. उन्होंने अपने बैग पर काफी सारी लाबुबू डॉल्स लटकाई हुई थीं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनके उस पूरे कलेक्शन की कीमत एक लाख रुपये तक की बताई जा रही है.
पैपराजी को देखकर शिल्पा शेट्टी ने अपने बैग के साथ काफी सारे पोज में फोटोज क्लिक कराईं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं.
मौनी रॉय ने भी 7 जुलाई 2025 को अपने सोशल मीडिया पर अपने लाबुबू डॉल्स के कलेक्शन की तस्वीर शेयर की थी, जिसे उन्होंने अपनी प्लश आर्मी बताया. उनके इस कलेक्शन को देखकर ये साफ पता चलता है कि वो इस ट्रेंड को कितनी सीरियसली ले रही हैं.
ट्विंकल खन्ना की फिलॉसफी भरी पोस्ट
8 जून 2025 को ट्विंकल खन्ना ने भी अपने सोशल मीडिया पर लाबुबू डॉल्स की पोस्ट शेयर की थी. पोस्ट को शेयर करके उन्होंने लिखा कि इन डॉल्स का प्लैटॉनिक लव है. उन्होंने फिर मजाक में लिखा कि लाबुबू हमें छोड़कर नहीं जा सकते, लेकिन हां चोरी जरूर हो सकते हैं, क्योंकि हमें नहीं पता कि इनके बॉक्स के अंदर क्या है.
View this post on Instagram
A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)
लाबुबू डॉल्स अब केवल बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि बड़ों या सेलेब्स के भी स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं. ये डॉल्स अब सोशल मीडिया पर स्टार वेल्यू के मुकाबले बन चुके हैं. जैसे पहले फोन कवर्स या बैग दिखाना फैशन में था, वैसे ही अब लाबुबू भी दिखाना फैशन में आ गया है.